वाहन चोर गैंग का सरगना निकला वकील
प्रयागराज ब्यूरो ।
- दोनों थानों की पुलिस द्वारा दबोचे गए चोरों से बरामद की गई चोरी की 28 बाइक
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: जनपद न्यायालय परिसर से बाइक चुराने वाले गैंग के गुर्गों का सरगना कचहरी का एक अधिवक्ता निकला। रविवार को कर्नलगंज व नैनी पुलिस द्वारा कुल नौ बाइक चोर गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से चोरी की कुल 28 बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए गुर्गे ने ही वकील को अपना सरगना बताया है। शाम को पुलिस लाइंस में मामले का खुलासा करते हुए यह जानकारी डीसीपी यमुना नगर व पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा दी गई।
सरगना का चेला भी है एलएलबी
अधिकारियों ने बताया कि कचहरी के बेसमेंट व आसपास से लगातार बाइक चोरी की शिकायतें कटरा चौकी पर आ रही थीं। मुकदमा दर्ज करके पुलिस चोरों की तलाश में थी। थाना प्रभारी के निर्देशन में रविवार को कटरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पाल व उनकी टीम के द्वारा वाहन चोर गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार किए गए। अफसरों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए गुर्गों में आनन्द एलएलबी की पढ़ाई कर चुका आनन्द शुक्ला पुत्र महरानीदीन शुक्ला निवासी नसीरपुर दरगाही थाना नवाबगंज व पवन कुमार मिश्र उर्फ सोनू पुत्र श्यामचंद्र मिश्र निवासी बिहार थाना बाघराय जिला प्रतापगढ़ हाल पता रसूलाबाद शामिल है। कहा गया कि पूछताछ में इन दिनों ने बताया कि उनके गैंग का सरगना जिला कचहरी के अधिवक्ता महेंद्र कुमार दुबे पुत्र शेष नारायण दुबे निवासी सेरांवा थाना नवाबगंज हैं। हालांकि पुलिस अभी सरगना महेंद्र दुबे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताया गया कि वह बाइक चोरी के मामले में नवाबगंज थाने का भी वांछित है। दोनों गुर्गों की निशादेही पर चोरी की कुल आठ बाइक बरामद की गई। इसमें दो बाइक कचहरी कर्मचारियों की है। गैंग कचहरी बेसमेंट से कुल पांच बाइक चुरा चुका है। पांच से छह हजार रुपये में शातिर अटाला में कबाड़ी के हाथ बेचा करते थे।
नैनी में सात चोर गिरफ्तार 22 बाइक बरामद
डीसीपी यमुनानगर के मुताबिक नैनी पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने वाले गैंग के कुल सात गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए गुर्गों में सरगना प्रियम उर्फ रचित श्रीवास्तव निवासी लपांव डभैरा थाना बरगढ़ चित्रकूट हाल पता पुरानी हौली मछली गेट शक्ति नगर चाका थाना नैनी, राजू हरिजन निवासी छोटा चाका थाना नैनी, राज कुमार उर्फ रिंकू निवासी महेवा खान चौराहा थाना नैनी, अरबाज निवासी घूरपुर खास थाना घूरपुर मलखान सिंह निवासी दलवाबारी थाना घूरपुर, मो। कैफ उर्फ छोटू निवासी महेवा पूरब पट्टी नई बस्ती थाना नैनी व संजय कुमार निवासी घूरपुर खास थाना घूरपुर शामिल हैं। इन सभी शातिर वाहन चोरों से थाना प्रभारी बृजेश सिंह के द्वारा गहन पूछताछ की गई। इसके बाद इनके द्वारा जगह-जगह से चुराई गई कुल 22 बाइक बरामद की गई। यह गैंग ग्रामीण इलाकों में चुराई गई बाइक को चार से पांच हजार रुपये में बेचा करता था।
नैनी पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने वाले एक बड़े गैंग के आधा दर्जन से अधिक गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से चोरी की कुल 22 बाइक बरामद की गई है। गैंग से जुड़े अन्य गुर्गों की तलाश की जा रही है।
संतोष मीना, डीसीपी नगर
कर्नलगंज पुलिस द्वारा बाइक चोरी करने वाले गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार करके चोरी की आठ बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में पता चला कि गैंग का सरगना वकालत करता है। उसकी तलाश की जा रही है।
सरवणन टी एडीसीपी नगर