हमले में घायल वकील की मौत, आज न्यायिक कार्य बहिष्कार करेंगे अधिवक्ता
प्रयागराज ब्यूरो । हमले में जख्मी वकील अखिलेश उर्फ गुड्डू शुक्ला की गुरुवार शाम मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिवार में मातम और अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। डीसीपी सिटी ने पीडि़त परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया और वांछित आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही। चांदपुर सलोरी में एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है। अधिवक्ता अखिलेश की अंत्येष्टि शुक्रवार सुबह रसूलाबाद घाट पर किए जाने की बात कही गई है। जिला अदालत में शोक सभा के बाद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
सलोरी में ङ्क्षसचाई विभाग की ओर से रिवर फ्रंट रोड का काम कराया जा रहा है। रविवार रात गिट्टी और सीमेंट को मिक्स करने वाली मिक्सर मशीन वाली गाड़ी तेज गति से जा रही थी, तभी साथियों के साथ पैदल जा रहे अखिलेश ने ड्राइवर से धीमी गति में चलाने के लिए कहा। विवाद होने पर गाड़ी के ड्राइवर ने मुंशी, ठेकेदार समेत अन्य को बताया। आरोप है कि कुछ देर बाद असलहे से लैस कई युवक अलग-अलग गाड़ी से गंगेश्वरधाम पहुंचे। वहां फायङ्क्षरग करते हुए अधिवक्ता अखिलेश शुक्ला पर असलहे के बट से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सोमवार को साथी वकीलों ने घटना को लेकर हंगामा किया। जख्मी अखिलेश को लखनऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। दो दिनों तक ङ्क्षजदगी और मौत से वह जूझते रहे, लेकिन गुरुवार शाम सांस थम गई। इससे पत्च्ी बच्चे सहित परिवार के अन्य सदस्य बिलखने लगे। साथी अधिवक्ताओं को मौत की खबर मिली तो वह भी गम और गुस्से में डूब। तमाम अधिवक्ताओं में घटना को लेकर रोष भी व्याप्त है। फिलहाल सलोरी और आसपास के माहौल को देखते हुए एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इसी मामले नामजद आरोपित ङ्क्षसचाई विभाग के ठेकेदार निखिल और उसके साथी ङ्क्षप्रस को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।