धूमनगंज में वकील पर हमला, विरोध पर फाय¨रग
शराब पीने का विरोध करने पर घटना, सौ अज्ञात पर केस
घर के बाहर शराब पीने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता पवन भारद्वाज पर हमला कर दिया। विरोध पर फाय¨रग की। हमलावरों ने उनकी पत्नी व बेटे से भी मारपीट करते हुए पथराव किया। तब अधिवक्ता ने भी आत्मरक्षार्थ लाइसेंसी पिस्टल से परिवार की जान बचाई। मामले में सौ अज्ञात के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा लिखा गया है। घर के सामने पी रहे थे शराबधूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपलगांव निवासी पवन भारद्वाज हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। उनका आरोप है कि कुछ अराजकतत्व उनके घर से सामने बैठकर शराब पी रहे थे। यह देख उनके नौकर अमन ने शराब पीने से मना किया तो नशे में धुत युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। थोड़ी ही देर में दर्जनों लोग उनके घर में घुस गए और मारपीट करते हुए पथराव किया। पत्नी व बेटे के बाहर आने पर उनसे मारपीट की गई। जब वह बाथरूम से निकलकर बाहर आए तो उनसे भी बदसलूकी करते हुए पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। इसी बीच में भीड़ में से एक शख्स ने फाय¨रग कर दी, जिससे उनकी पत्नी बाल-बाल बच गईं। तब उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फाय¨रग की, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई है। इंस्पेक्टर धूमनगंज तारकेश्वर राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।