वकील पर जानलेवा हमला, बवाल
प्रयागराज (ब्यूरो)।म्योरोबाद में एक अधिवक्ता जानलेवा हमला किया गया। जमीन पर निर्माण रोकने गए अधिवक्ता पर फायरिंग से सनसनी फैल गई। लोग सकते में आ गए। दो गोली चलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल मिली है। जबकि तमंचा लहरा रहा उसका साथी फरार हो गया। गुस्साए अधिवक्ताओं ने बेली चौकी के सामने सड़क जाम कर दिया। बेली चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग करने लगे। पुलिस ने समझाबुझाकर लोगों को शांत कराया। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने केस कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भी अधिवक्ता है।
निर्माण रोकने गए थे अधिवक्ता
जार्जटाउन के रहने वाले राजेश कुमार श्रीवास्तव हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। वे मथुरा गए थे। मंगलवार सुबह मथुरा से लौटे तो उन्हें पता चला कि उनकी म्योराबाद में जमीन पर निर्माण किया जा रहा है। वह अपने साथी वकील शैल सिंह, विजय कुमार समेत कई के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां पर कई लोग थे। मजदूर तेजी से काम कर रहे थे। राजेश ने जPrayagraj news, Prayagraj news today, Prayagraj news live, ALLAHABAD news, Prayagraj city news, ALLAHABAD city, UP Election 2023 News
मीन पर निर्माण को अवैध बताते हुए निर्माण रोकने को कहा। जमीन पर निर्माण विनोद मिश्रा निवासी स्टेनली रोड करा रहा था। दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। आरोप है कि विनोद ने कमर से पिस्टल निकाल कर अधिवक्ताओं के सामने तान दिया। पिस्टल देख सबके होश उड़ गए। विनोद ने फायर कर दिया। निशाना चूक जाने से राजेश बाल बाल बच गए। दो फायर करने के बाद विनोद भागा तो वह एक गड्ढे में गिर गया। फायरिंग की आवाज से आसपास दहशत फैल गई। राजेश ने पुलिस को सूचना दी। इसके पहले राजेश के साथियों ने विनोद को पकड़ लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस विनोद को अपने साथ बेली चौकी ले आई।
घटना की सूचना फैलते ही सैकड़ों वकील राजेश श्रीवास्तव के समर्थन में बेली चौकी पहुंच गए। अधिवक्ताओं ने चौकी के सामने पुलिस की बैरिकेडिंग खींच कर खड़ी कर दी। जिससे आवागमन ठप हो गया। एक लेन बंद होने से बेली चौकी से लेकर ब्लड बैंक तक जाम लग गया। इस बीच कैण्ट थाने से पुलिस चौकी पहुंच गई।
पुलिस अधिवक्ताओं में हुई नोकझोक
पुलिस और अधिवक्ताओं में जमकर नोकझोक हुई। अधिवक्ता बेली चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर करने की मांग कर रहे थे। राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने 2006 में जमीन खरीदी थी। उसकी रजिस्ट्री है। 2019 में विनोद मिश्रा ने जमीन खरीदने का दावा करते हुए निर्माण शुरू करा दिया। जिस पर राजेश श्रीवास्तव ने आपत्ति की। उस समय भी मामला कैण्ट पुलिस के पास पहुंचा था। पुलिस समझौता नहीं करा पाई तो मामला कोर्ट पहुंच गया। इधर, कई दिन पहले राजेश को पता चला कि उनकी जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है तो उन्होंने बेली चौकी इंचार्ज से शिकायत की। इस पर चौकी इंचार्ज ने निर्माण रोकने से इंकार कर दिया। जिस पर राजेश एसीपी वरुण कुमार के पास पहुंचे। एसीपी ने निर्माण रुकवा दिया। मगर मंगलवार को दोबारा निर्माण होने की सूचना पर जब राजेश पहुंचे तो वहां बवाल हो गया।