चुनावी माहौल में पुलिस की नजर हर तरफ है. शुक्रवार को एक प्रत्याशी के कार्यालय में लोगों को पैसा बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को देख हरकत में आई पुलिस छानबीन में जुट गई. पुलिस को मालूम चला कि वायरल वीडियो हंडिया के लाला बाजार स्थित सपा प्रत्याशी के कार्यालय का है. यह पता चलने के बाद हंडिया पुलिस द्वारा वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया. दर्ज किए गए इस मुकदमे तीन नामजद और करीब एक दर्जन लोग अज्ञात शामिल हैं. इन सभी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन व धारा 144 के उल्लंघन सहित कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस अब मामले की गहराई को टटोलने में जुट गई है. हालांकि देर रात तक किसी की गिरफ्तारी जैसी बात सामने नहीं आई थी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नामांकन के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिए हैं। एक-एक वोट बटोरने के लिए वह हर फन आजमा रहे हैं। क्योंकि उन्हें जीत के लिए एक वोट भी मायने रखता है। माहौल बनाने और प्रत्याशी को जीत दिलाने वाले समर्थक भी पूरी ताकत से जुट गए हैं। गांव-गांव घर-घर टोलियों में प्रत्याशियों के प्रचारक निकल रहे हैं। प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों में समर्थकों का तांता लगा हुआ है। हर कोई अपने एरिया से जीत दिलाने का दंभ भरने में जुटा है। ऐसे समर्थकों का प्रत्याशी भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। प्रचार के दौरान समर्थकों की हर जरूरत को प्रत्याशी पूरा करने में जुटे हैं। शुक्रवार को वायरल एक वीडियो से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। वायरल वीडियो हंडिया सपा प्रत्याशी के लाला बाजार स्थित चुनावी कार्यालय का बताया जा रहा। इस वीडियो में कुछ लोग छत से उतर रहे युवकों को सीढ़ी के पास खड़े होकर रुपये बांट रहे हैं। यह सब कुछ वायरल वीडियो में देखकर पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो की जांच बाद पुलिस जब आश्वस्त हो गई कि वह सपा प्रत्याशी हंडिया के चुनावी कार्यालय का ही है तो मुकदमा दर्ज कर ली। इस मुकदमें तीन लोग नामजद किए गए हैं। नामजद लोगों में रमाकांत तिवारी निवासी सरायपीठा व अभिमन्यु यादव निवासी बाला गांव व कस्बे के भवन यादव का नाम शामिल बताया गया है। मुकदमें में करीब एक दर्जन लोग अज्ञात पर भी हैं। भाजपा सरकार पर बरसे सपा प्रत्याशीसपा के हंडिया प्रत्याशी से दर्ज हुए मुकदमें व वायरल वीडियो को लेकर रिपोर्टर द्वारा बात की गई। उन्होंने इस पूरे मामले का ठीकरा भाजपा सरकार पर फोड़ा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार में इसी तरह से फर्जी मुकदमे लिखाए जा रहे हैं। ऐसे मुकदमों से वह विचलित नहीं होंगे। इस मुकदमे को ही नहीं, उनके जरिए वायरल वीडियो को भी फर्जी व गलत करार दिया गया।

वायरल वीडियो एक दिन पुराना है। जांच के बाद वीडियो के आधार पर पहचान किए गए तीन लोग नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन पर आचार संहिता व धारा 144 के उल्लंघन सहित अन्य धाराएं लगाई गई हैं। अभिषेक अग्रवाल एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive