विधायक का आरोप, वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर धन उगाही की थी साजिश

PRAYAGRAJ: कौशाम्बी चायल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता के खिलाफ रची गई साजिश नाकाम हो गई। दरअसल विधायक को उकसाने के मकसद से विधायक के कैंट एरिया स्थित आवास पर साजिश के तहत दो पक्ष आपस में विवाद करने लगे, उन लोगों को उम्मीद थी कि विधायक की ओर से इस विवाद के मामले में कुछ अपशब्द बोला जायेगा, वहां चुपके से वीडियो बना रहा शख्स उसे अपने मोबाइल पर कवर कर लेगा और बाद में इसको लेकर धनउगाही की जायेगी। ऐसा आरोप विधायक संजय गुप्ता की ओर से दी गई तहरीर में लगाया गया है। विधायक की तहरीर पर कैंट पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

विधायक ने लगाए गंभीर आरोप

चायल विधायक संजय गुप्ता मूल रूप से कौशाम्बी जनपद स्थित भरवारी कस्बे के हैं। हाल ही में वह शहर के कैंट एरिया में मकान बनवा कर शिफ्ट हुए हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में विधायक ने खुद साजिश का खुलासा किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि कौंधियारा के जारी बाजार निवासी विकास गुप्ता उन्हें जानता है। शुक्रवार रात विकास कुछ लोगों के साथ उनके कैंट स्थित आवास पर पहुंचा। विकास का अपने भाई से जमीन का विवाद था। उस वक्त रात करीब दस बज रहे थे। साजिश के तहत वह आवास पर मोबाइल से रिकार्डिग कर विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दिया। इसके पीछे उसकी मंशा अच्छी नहीं नजर आई तो उन्हें बाहर जाने को कह दिया गया। बाहर आते ही साथ रहे व्यक्ति से कहा कि रिकार्डिग तो पूरी हो गई पर विधायक को फंसाने लायक मसाला नहीं मिला। उन्होंने कहा कि उसकी यह बात विधायक चालक पवन दुबे ने सुन लिया और गार्ड से कहकर उसे पकड़वा लिया। गार्ड द्वारा मोबाइल को चेक करने पर पूरा वीडियो सामने आया। विधायक ने तहरीर में कहा कि इसके पीछे उसकी मंशा वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर धन उगाही या राजनीतिक छवि खराब करने की थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपित विकास गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विकास मेरे एक रिश्तेदार के साथ आवास पर आया था। उसका भाई से जमीन को लेकर विवाद था। कहना था कि मैं समझौता करवा दूंगा। काफी देर तक समझाने के बाद भी दोनों नहीं मानें और साजिश के तहत आवास पर विवाद करने लगे। बाहर आए तो उनके द्वारा बनाए गए वीडियो के पीछे छिपी मंशा मेरे चालक ने सुन ली।

संजय गुप्ता, भाजपा विधायक चायल कौशाम्बी

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपित से पूछताछ की जा रही है। विधायक जी का आरोप है कि साजिश के तहत विकास उनके आवास पर जाकर वीडियो बना रहा था।

सुधीर कुमार सोनी,

प्रभारी निरीक्षक कैंट

Posted By: Inextlive