इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के फुल स्ट्रेंथ के साथ खुलने के पहले ही दिन बड़ा कांड हो गया. चैथम लाइन स्थित शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल में रहने वाले लॉ के स्टूडेंट के साथ 'सम्मान न देने के नाम पर वह सब कुछ किया गया जो रैगिंग की श्रेणी में आता है. छात्र को गले में बेल्ट डालकर खींच लिया गया. उसकी पिटाई की गयी और कपड़े जबरन उतरवा दिये गये. यह सनसनीखेज प्रकरण सामने आते ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के कान खड़े हो गये. छात्र की शिकायत प्राप्त होते हुए एक छात्र को तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया. उसके साथी को सस्पेंड कर दिया गया है. उसे नोटिस जारी करके पैरेंट्स के साथ उपस्थित होकर कारण बताने के लिए कहा गया है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
बता दें कि सोमवार से ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फुल स्ट्रेंथ में ओपन हुई है। यूजी कोर्सेज के छात्र भी क्लास अटेंड करने के लिए पहुंचने शुरू हुए। घटना भी सोमवार की रात की बतायी जा रही है। लेकिन, रात भर यह दबी रही। मंगलवार को चीफ प्राक्टर प्रोफेसर हर्ष कुमार की तरफ से नोटिस जारी होने के बाद इसका खुलासा हुआ। यूनिवर्सिटी की पीआरओ जया कपूर ने यह लेटर मीडिया से शेयर किया है। चीफ प्राक्टर प्रो। हर्ष कुमार की तरफ से जारी लेटर में जानकारी दी गयी है कि घटना की शुरुआत सोमवार की सुबह 11 बजे हुई थी। शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र ने इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायत के अनुसार सुबह 11 बजे नार्थ बीएएलएलबी फोर्थ इयर का स्टूडेंट गौतम आनंद अपने साथियों के साथ बालकनी में बैठा था। शिकायतकर्ता उसके सामने से पास हुआ तो उसने यह कहते हुए रोक लिया कि सीनियर्स का सम्मान करना नहीं सीखा है। इस पर छात्र ने जवाब दिया तो वह गालियां देने लगा। आरोप है कि उसने जूनियर को कपड़ा उतारने के लिए कहा। छात्र ने आब्जेक्शन किया तो गालियां दी गयी। इसके बाद जैसे-तैसे मामला शांत हुआ।

रात में दरवाजा तोड़कर घुसे आरोपित
पीडि़त छात्र की तरफ से गयी गयी लिखित शिकायत के अनुसार रात में करीब डेढ़ बजे के आसपास वही लोग उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुस आये जिन्होंने सुबह गाली-गलौज और धमकी दी थी। आरोप है कि उन लोगों ने पीडि़त छात्र के कपड़े फाड़कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद उन लोगों ने उसे लाठी के साथ लात घूंसे से जमकर पीटा। इसके बाद उन लोगों ने पीडि़त के गले में बेल्ट डाल दिया और घसीटते हुए कमरे से बाहर ले गये। उन लोगों ने पीडि़त के पास मौजूद 15400 रुपये और घड़ी छीन ली। गौतम आनंद के साथियों के पास असलहा भी था। उन्होंने असलहा सटा दिया और धमकी दी कि कहीं पर घटना को लेकर मुंह खोलने पर नतीजे और गंभीर होंगे। लिखित शिकायत मिलने पर सीरियस हुए चीफ प्राक्टर ने नई दिल्ली के निवासी बताये जा रहे छात्र गौतम आनंद को तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी और हॉस्टल से निष्कासित कर दिया।
पैरेंट्स के साथ आकर देंगे जवाब
इस संबंध में जारी की नोटिस में कहा गया है कि आरोपित 18 फरवरी को अभिभावक के साथ उपस्थित होकर दिन में एक से दो बजे के बीच लिखित जवाब देगा। चीफ प्राक्टर की तरफ से एक और छात्र को सस्पेंड किया गया है। उसका नाम संस्कार आर्यन बताया गया है। वह बीएएलएलबी थर्ड इयर का स्टूडेंट है और बिहार प्रांत का रहने वाला है। उस पर हमलावरों को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगा है। उसे जांच पूर्ण होने तक यूनिवर्सिटी और हॉस्टल छोड़ देने को कहा गया है। उसे 19 फरवरी को अपने अभिभावक के साथ उपस्थित होकर जवाब देना होगा।

पहले भी लग चुका है गौतम पर रैगिंग का आरोप
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 2019 में भी रैगिंग का मामला सामने आया था। 21 अगस्त को हुई घटना में भी गौतम का नाम सामने आया था। इसकी शिकायत रैगिंग पोर्टल के साथ एंटी रैगिंग सेल से की गयी थी। उस वक्त भी उसे सस्पेंड किया गया था। बाद में माफी मांगने के बाद उसे फिर से यूनिवर्सिटी मेें इंट्री मिल गयी थी।

इस प्रकार का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। मामले में कर्नलगंज पुलिस को तहरीर भी दी गई है। गौतम आनंद का नाम 21 अगस्त 2019 को भी हास्टल में रैङ्क्षगग मामले में आया था। तब मामले की शिकायत एंटी रैङ्क्षगग पोर्टल पर भी की गई थी। इस प्रकरण में उसे निलंबित भी किया गया था।
प्रो। हर्ष कुमार चीफ प्रॉक्टर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

एप्लीकेशन मिल गयी है। इस पर आज रात तक एफआईआर दर्ज कर ली जायेगी। आगे इंवेस्टिगेशन के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
विश्वजीत सिंह इंस्पेक्टर कर्नलगंज

आज बंद रहेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे एफीलिएटेड सभी कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे। पीआरओ डा। जया कपूर ने बताया कि गुरु रविदास की जन्मतिथि और माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्य में यह फैसला लिया गया है। कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो। एनके शुक्ल की तरफ से इस आशय का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive