शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने के के मामले में पुलिस आयशा नूरी पर कसी शिकंजा


प्रयागराज ब्यूरो । अधिवक्ता उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर गुड्डू मुस्लिम को संरक्षण देने के मामले में अतीक की बहन आयशा नूरी पर भी कानून का शिकंजा कस गया है। शूटरों को संरक्षण देने के मामले में पुलिस के द्वारा उसे भी आरोपित बना गया है। अतीक अहमद के जीजा व आयशा नूरी के पति डॉ। अखलाख को गिरफ्तार करके पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।वायरल हुआ था शूटर का वीडियो
सुलेमसराय जयंती पुर में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद शूटर गुड्डू मुस्लिम भागकर मेरठ जा पहुंचा। मेरठ निवासी अतीक अहमद के जीजा डॉ। अखलाख और बहन आयशा नूरी के घर पर शूटर शरण लिया था। अखलाख के घर मेरठ पहुंचे शूटर गुड्डू मुस्लिम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो को देखने के बाद प्रयागराज पुलिस मेरठ तक जा पहुंचे। मेरठ से डॉ। अखलाख को गिरफ्तार करके पुलिस जेल भेज दी। सूत्र बताते हैं कि अब अखलाख की पत्नी और अतीक अहमद की आयशा नूरी भी शूटर को पनाह देने के मामले में पुलिस ने आरोपित बनाया है। अब पुलिस नूरी को भी गिरफ्तार करके पूछताछ करेगी। बताते चलेंकि कुछ दिन पूर्व अखलाख की गाड़ी कौशाम्बी के संदीपन घाट से लावारिश हालत में बरामद की गई थी।

Posted By: Inextlive