लारैब के इलेक्ट्रानिक डिवाइस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

प्रयागराज (ब्यूरो)। लारैब हाशमी के इलेक्ट्रानिक डिवाइस जांच के लिए भेज दिए गए हैं। इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला में की जाएगी। ये वही लारैब हाशमी है जिसने इलेक्ट्रिक सिटी बस कंडक्टर हरिकेश पर हमला किया था। चापड़ के वार से हरिकेश को गंभीर चोट आई थी। इस दौरान बस से उतरकर लारैब हाशमी ने जेहादी नारे लगाए। लारैब ने एक वीडियो बनाया जिसमें एक धर्म विशेष के लोगों को अपमानित करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया। वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तूल पकड़ा।

24 नवंबर को हुई थी घटना
नैनी इलाके के डेज मेडिकल के करीब सिटी बस पर सवार लारैब हाशमी ने कंडक्टर हरिकेश पर चापड़ से हमला कर दिया। हरिकेश को बचाने के चक्कर में साथी कंडक्टर नंदन यादव भी घायल हो गया। घटना से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक मंगला यादव ने बस रोक दी। इस दौरान बस से उतरे लारैब हाशमी ने जेहादी नारे लगाए। इसके बाद लारैब ने एक वीडियो बनाया। जिसमें एक धर्म विशेष को लेकर अपमानित करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया। फिर उस वीडियो को उसने वायरल कर दिया।

पुलिस पर चलाई गोली
बस कंडक्टर पर हमला करने के बाद लारैब गायब हो गया। औद्योगिक थाने की पुलिस उसकी तलाश में लग गई। लारैब को पुलिस ने चांड़ी गांव के पास पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि उसने चांड़ी गांव के पास हमले में प्रयुक्त चापड़ छिपा रखा है। पुलिस जब उसे लेकर चापड़ बरामद करने मौके पर पहुंची तो वहां पर लारैब ने छिपाकर रखी पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में लारैब के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच से खुलेगी असलियत
लारैब हाशमी के मोबाइल, कम्प्यूटर, चिप, पेन ड्राइव को पुलिस ने जांच के लिए भेजा है। इस इलेक्ट्रानिक डिवाइस को विधि विज्ञान शाला में जांच किया जाएगा। जांच रिपोर्ट को विवेचना में शामिल किया जाएगा। पुलिस लारैब के जेहादी नारे और उसके वीडियो को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस के अलावा खूफिया एजेंसियां भी जांच पड़ताल में लगी हैं।

लारैब हाशमी के इलेक्ट्रानिक डिवाइस को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट को विवेचना में शामिल किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर विवेचना होगी।
अजीत सिंह चौहान, एसीपी करछना

Posted By: Inextlive