दशहरा उत्सव की शुरुआत सभी रामलीला कमेटियों में मुकुट पूजन के साथ हुई तो शनिवार को श्रीकटरा रामलीला कमेटी की ओर से धूमधाम से लंकापति रावण और उनकी पत्नी मंदोदरी की शोभायात्रा निकाली गई.


प्रयागराज ब्यूरो । दशहरा उत्सव की शुरुआत सभी रामलीला कमेटियों में मुकुट पूजन के साथ हुई तो शनिवार को श्रीकटरा रामलीला कमेटी की ओर से धूमधाम से लंकापति रावण और उनकी पत्नी मंदोदरी की शोभायात्रा निकाली गई। इस परंपरागत उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। श्रीलंकेश की शोभा यात्रा भारद्वाज मुनि आश्रम से पूजन होने के पश्चात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इस अवसर पर मेला प्रबंधक अश्वनी केशरवानी एवं दिलीप चौरसिया के अलावा कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता कुक्कू एवं महामंत्री उमेश चन्द्र केशरवानी, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, विनोद केशरवानी, मयंक अग्रवाल, मंत्री शिवबाबू गुप्ता, महेश चन्द्र गुप्ता, विपुल मित्तल, पार्षद आनंद ढिलडियाल, पार्षद सोनिका अग्रवाल, भाजपा नेता अरुण अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पवन प्रजापति ने इस शोभा यात्रा की आगवानी किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज के महापौर गणेश केशरवानी, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा सम्मानित जन उपस्थित रहें।

Posted By: Inextlive