रेलवे द्वारा मालगाडिय़ों के लिए बनाए जा रहे कॉरीडोर के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया है. लेकिन पीपल गंाव में कई भूस्वामियों को अब तक जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है. जबकि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. लोग पिछले वर्ष से मुआवजे के लिए विभागों में चक्कर लगा रहे हैं. इससे परेशान लोग हाईकोर्ट में गुहार लगा चुके हैं. मामला कोर्ट में जाने के बाद ईस्टर्न डेडीक्रेटेड फ्रेट कॉरीडोर ईडीएफसी का काम भी रोक दिया गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज में असदुल्लापुर, पीपलगांव, अहमदपुर, बजहा, बख्शीमोड़ा सदर, मोहब्ब्तगंज आदि स्थानों पर ईडीएफसी के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है। यहां डीएफसी द्वारा रेलवे ट्रैक के लिए कई जगह समतलीकरण का काम भी पूरा हो चुका है, लेकिन पीपलगांव क्षेत्र में जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण कई वर्ष पहले किया गया था, उन्हें अब तक मुआवजा नहीं दिया जा सका है। यहां मनोज कुमार दुबे, आयुषी दुबे, आनंदी, बिंदेश्वरी, प्रभावती, राम विलास, उधम, मसीउद्दीन आदि लोग मुआवजे के लिए पिछले कई वर्ष से भटक रहे हैं। इन सभी का कहना है कि अधिकारी लगातार टालमटोल कर रहे हैं। वहीं कोर्ट ने मुआवजा न देने का कारण पूछा है। जिस पर डीएफसी के लिए अधिग्रहण किये गए संबंधित अफसर एक बार सर्कल रेट अपना पेश करने के बाद शांत बैठ गई है।

Posted By: Inextlive