टैबलेट और डिवाइस की मदद से लॉक को खोलकर पार कर देते थे लाखों की कार

चुराई गई पांच हाईटेक कार के साथ गिरफ्तार अंतरराज्यीय लेडी गैंग के गुर्गे

PRAYAGRAJ: लाखों रुपये के कीमत की कार के साथ अंतराज्यीय हाईटेक पांच वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बरामद पांचों कार के आधुनिक लॉक को टैबलेट और डिवाइस की मदद से खोलकर चुराए थे। गिरफ्तार चोरों में एक बीसीए की पढ़ाई कर रखा है। आटोमेटिक हाईटेक लॉक को खोलने का काम यही करता था। इसमें एक शातिर डेली गैंग का शातिर गुर्गा बताया गया। सिटी की सर्विलांस और नारकोटिक्स टीम द्वारा की गई इस बरामदगी व गिरफ्तारी का डीआईजी/एसएसपी ने मंगलवार को खुलासा किया।

डीआईजी/एसएसपी ने किया खुलासा

डीआईजी/एसएसपी ने बताया कि टीम द्वारा कुल पांच शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए चोरों में रंजीत उर्फ रिंकू निवासी यशोदा नगर थाना फ्रेंडस कॉलोनी इटावा, आदित्य सिंह निवासी वाई ब्लाक किदवई नगर कानपुर नगर, मो। आरिफ निवासी जाटवपुरी चुंगी रसूलपुर फिरोजाबाद, शीबू निवासी आरए लाइन न्यू कैंट धूमनगंज प्रयागराज व शहंशाह निवासी जाटवपुरी चुंगी रसूलपुर फिरोजाबाद का रहने वाला है। कहा कि इनमें रंजीत बीसीए की पढ़ाई कर चुका है। इसे कम्प्यूटर का अच्छा नॉलेज है। लाखों की महंगी कार के हाईटेक लॉक को टैबलेट और डिवाइस के जरिए यही खोला करता था। जबकि शीबू लेडी गैंग का सक्रिय सदस्य है। लेडी गैंग की लीडर स्वेता गुप्ता कार चोरी में कई वर्ष पूर्व जेल भेजी गई थी। इनकी निशादेही पर एक फारच्यूनर, ब्रेजा, इको स्पोर्ट, क्रेटा और सफारी कुल पांच गाडि़यां बरामद की गई हैं। इसी तरह सात कूट रचित आरसी भी बरामद की गई है। डीआईजी/एसएसपी ने कहा कि यह सभी अंतरराज्यीय वाहन चोर हैं। चुराई गई गाडि़यों को यह बिहार व झारखण्ड जैसे इलाकों में बेचा करते थे। बरामद फरच्यूनर जार्जटाउन से चुराई गई ईएनटी डॉक्टर की बताई गई। लेडी गैंग का गुर्गा शीबू चुराई गई गाडि़यों को गैंग द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचाने का काम किया करता था। इनके खिलाफ झूंसी, जार्जटाउन में कई मुकदमे दर्ज हैं। झारखण्ड में फारच्यूनर का सौदा इनके जरिए ढाई लाख रुपये में किया गया था। जबकि इस कार की कीमत लाखों में है।

गैंग का खुलासा करने वाली टीम ने सराहनीय काम किया है। पांचों आरोपितों के पास से चुराई गई कीमती पांच गाडि़यां बरामद की गई हैं।

सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी/एसएसपी

Posted By: Inextlive