अस्पतालों में दवाओं की न हो कमी
कैबिनेट मंत्री नंदी ने समीक्षा बैठक में दिए दिशा-निर्देश
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को सíकट हाउस के सभागार में विकास कार्यो, कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों, लंबित कार्यो व जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य से कोरोना से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शहर में नहीं दिखने चाहिए कूड़े के ढेरमंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में कूड़े का ढेर कहीं पर भी नहीं दिखना चाहिए। पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों को लगाकर नियमित रूप से सफाई का कार्य कराया जाय साथ इनकी मानीटरिंग भी की जाये। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शेष बचे वार्डो में भी जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
स्मार्ट सिटी के कार्यो में लाएं तेजीबैठक में स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों से कहा कि जहां भी कार्य कराया जा रहा है वहां मलबे रोड पर न छोड़ें। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य कम पाए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि विकास कार्यो में तेजी लाया जाए। डीएम से तहसीलों में लंबित शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही न बरतने को कहा। कहा कि थाने में एफआई लिखने में हीलाहवाली न की जाए। सम्बंधित अधिकारी पैमाइश/सीमांकन के कार्य की मानीटरिंग कर समय से कार्य को कराना सुनिश्चित करें। बैठक में डीएम संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, पुलिस अधीक्षक समेत विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।