वार्ड नंबर तीन अशोक नगर नेवादा की भाजपा पार्षद राधा देवी के पति व भाजपा नेता पवन सरोज शनिवार दोपहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. एडीजी कार्यालय से चंद कदम दूर लबे रोड हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया. पवन पर हमला देख साथी जान बचाकर भाग निकले. सूचना पर पुलिस पहुंचती इसके पहले हमलावर वहां से निकल भाग. घायल पवन सरोज का पुलिस के द्वारा मेडिकल कराया गया. देर शाम पवन ने मामले में पुलिस को तहरीर दी. पुलिस इस हमले की वजह ठेकेदारी के कार्य को लेकर विवाद बता रही है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीडि़त पवन सरोज ने पुलिस को बताया कि वह बीजेपी का सिविल लाइंस अनुसूचित जन जाति का मण्डल अध्यक्ष है। कहा कि उसके क्षेत्र में असलम निवासी स्टैनली एक रोड का निर्माण करा रहा था। पब्लिक के कहने पर वह कार्य का मुआयना किया और उससे लोगों की बात बताई। कहा कि दोपहर के वक्त असलम ने फोन करके उसे एजी ऑफिस के पास बुलाया। वह दो साथियों के साथ एजी ऑफिस रोड पर एडीजी कार्यालय के पास स्थित एक भोजनालय के बगल चाय की दुकान पर असलम अपने दामाद व आधा दर्जन साथियों के साथ बैठा था। कहा कि रोड पर पहुंच कर जब वह फोन करके बुलाया और बुलाने की वजह पूछा तो आरोपित धमकी देने लगा। बात बढ़ी तो सभी उस पर हमला बोल दिए। कहना है कि उसे तमंचे की बट से भी मारा गया और जाति सूचक शब्दों का हमलावर प्रयोग किए।

पीडि़त का मेडिकल करा दिया गया है। उसके जरिए दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। प्रथम दृष्टया आरोपित और पीडि़त के बीच ठेकेदारी के काम को लेकर विवाद सामने आया है।जेपी शाही, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive