थरवई के कांदी गांव का था रहने वाला युवक परिवार वालों ने मृतक की पत्नी व उसके ससुराल के चलते कदम उठाने का लगाया आरोपकीडगंज थाना क्षेत्र स्थित नये यमुना पुल से गुरुवार सुबह एक लैब टेक्नीशियन ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया. उसके बाद पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की. पुलिस कहना है कि परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि पत्नी व उसके ससुराल की वजह से आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। थरवई थाना क्षेत्र के कांदी गांव निवासी आकाश द्विवेदी 26 पुत्र विजय द्विवेदी लैब टेक्नीशियन काम करके पत्नी आरती द्विवेदी एवं बेटे का किसी तरह खर्च चलाता था। गुरुवार भोर वह मोटरसाइकिल से निकला और यमुना पुल पर पहुंचा और बाइक पुल पर छोड़कर नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक को अचानक कूदता देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से बॉडी को बाहर निकाल परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम हॉउस पहुंचे परिजनों का रोना पीटना शुरु हो गया। परिवार वालों ने पुलिस को तहरीर देकर मृतक की पत्नी एवं ससुराल वालों पर मानसिक रूप से उत्पीडऩ किया। जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

Posted By: Inextlive