'कागज' पर कोविड डेस्क, कोरोना को 'संजीवनी'
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में विकास भवन से लेकर थानों तक स्थिति बदतर
कोविड डेस्क से गायब है सेनेटाइजर और थर्मल स्कैनर, मास्क पर दिख नहीं रही गंभीरता PRAYAGRAJ: कोरोना को लेकर लोग गंभीर नहीं है, यही कारण है कि रिवर्स गेयर लगा चुका कोरोना अब फिर से पैर पसारने लगा है। लोगों के साथ ही प्रशासनिक सिस्टम भी ढीला पड़ चुका है। दरअसल कोरोना के दौर में सभी विभागों में कोविड डेस्क बनाने के निर्देश दिये गये थे, विभागों की ओर से इस पर अमल भी किया गया, पर अब स्थिति अलग है। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के रियलिटी चेक में विकास भवन, सिविल लाइंस व कर्नलगंज थाना में कोविड डेस्क न के बराबर दिखा। यहां पर न ही सेनेटाइजर की व्यवस्था थी और न ही यहां आने वाले आगंतुकों का थर्मल स्केनिंग किया जा रहा था। पब्लिक ही नहीं अफसर भी लापरवाहकोरोना जब जिले में दाखिल हुआ था उस वक्त चारों तरफ हाहाकार की स्थिति थी। बचाव की कवायद में हर अफसर तो थे ही पब्लिक भी जुटी थी। रात दिन पुलिस और डॉक्टर्स से लेकर लेखपाल तक को जूझना पड़ा था। करीब हर विभाग को इस मुसीबत की घड़ी में जान हथेली पर रखकर काम करना पड़ा था। कोरोना से बचाव को लेकर सभी विभागों में इंतजाम किए गए थे। गेट पर ही कोविड डेस्क बना कर पहुंचने वाले कर्मचारी अधिकारी व पब्लिक की थर्मल स्कैनिंग और हाथ सेनेटाइजर के इंतजार थे। चंद महीनों में स्थिति थोड़ी नार्मल क्या हुई लोग उस दौर और हालात को भूला बैठे। सरकारी विभागों व थानों में भी लापरवाही शुरू है।
यहां कागज पर चल रहे कोविड डेस्क - जिस विकास भवन में प्रवेश करते ही थर्मल स्कैनिक और हाथ सेनेटाइजेशन के साथ मास्क लगाने की हिदायत दी जाती थी। - मंगलवार को उसी विकास भवन में यह सब कुछ गायब मिला। ग्राउंड से लेकर सेकंड फ्लोर तक कहीं कोविड डेस्क नहीं दिखा - डीपीआरओ दफ्तर वाली गली से लेकर पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय तक किसी भी जगह न तो सेनेटाइजर दिखा और थर्मल स्कैनर - मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के दरवाजे पर चेतावनी नोटिस चस्पा थी कि मास्क लगाकर ही अंदर प्रवेश करें - सीडीओ के स्टेनो के दरवाजे पर तो नोटिस बोर्ड भी नहीं था, यहां मास्क लगाए हैं या नहीं कोई पूछने या टोकने वाला भी नहीं रहा- कर्नलगंज थाने में बनाए गए कोविड डेस्क की स्थिति महज छलवा दिखाई दे रही थी, मेज पर कोविड डेस्क लिखी हुई प्लेट के सिवाय कुछ नहीं था
- सिविल लाइंस थाने में गेट के अंदर इंट्री करते ही बाई तरफ कोविड डेस्क बनाया गया था, आज कंडीशन यह है कि यहां कुछ भी नहीं है