कोतवाली की उर्दू अनुवादक को मिली धमकी
.प्रयागराज (ब्यूरो)। अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद निवासी अधिवक्ता एसएएम नकवी पेशे से अधिवक्ता हैं। उनकी पत्नी मर्सरत आब्दी कोतवाली में उर्दू अनुवादक हैं। अतरसुइया थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि मकान के छत की दीवार पर कुछ दबंग अपनी दीवार बना रहे थे। जब उन्होंने दबंगों को ऐसा करने से मना किया तो वह विवाद पर अमादा हो गए। धमकी देते हुए बोले जो करना हो कर लो। उनकी तहरीर पर पुलिस आरोपित शमशाद व दिलशाद पुत्रगण स्व। नासिर निवसी दरियाबाद थाना अतरसुइया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि दबंगों द्वारा धमकी दिए जाने व विवाद करने पर बचाव में जब उनके अधिवक्ता पति पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की गई।
प्राप्त तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के बाद ही यह क्लियर होगा कि सही क्या है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।योगेश प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना अतरसुइया