शहर में संक्रामक रोगों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दस्तक अभियान की शुरुआत की गई. शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट संख्या तीन से महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने हरी झंडी दिखाकर स्वास्थ्य टीमों को रवाना किया. महापौर का स्वागत सीएमओ ने बुके देकर किया. रैली के वक्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन राय डा आरएस ठाकुर वीके मिश्र नोडल अधिकारी बीएन गुप्ता जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम लाल वर्मा जोनल अधिकारी नगर निगम रवींद्र कुमार समेत अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे.

प्रयागराज (ब्यूरो)। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें और फ्रंट लाइन वर्कर (आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) घर-घर दस्तक देकर बुखार, खांसी, आइएलआइ (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), टीबी, कोरोना आदि बीमारियों के संभावित मरीजों को चिह्नित करेंगी। सर्वे में कुपोषित बच्चों का भी पता लगाएंगी।

मिलेगी हर संभव मदद
महापौर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी विभागों के साथ जनता में भी सजगता की जरूरत है। कहा कि जनपद के शहरी क्षेत्र नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मिलकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। शहर में नालियों की साफ-सफाई कराई जा रही है। संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जरूरी है सभी विभाग मिलकर आपस में काम करें। नगर निगम की ओर से इस अभियान को हर संभव मदद मिलेगी।

अभियान का मकसद लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरूक करना है। घर-घर पहुंचकर डिटेल जुटाना है ताकि संक्रामक रोगों के खिलाफ लड़ाई को प्रभावशाली तरीके से लड़ा जा सके। पब्लिक का पूर्ण सहयोग मिला तो स्वास्थ्य विभाग को भविष्य में काम करने में आसानी होगी।
डा। नानक सरन
सीएमओ, प्रयागराज

Posted By: Inextlive