श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव की धूम- सुबह से ही गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की पहुंचती रही भीड़सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव की धूम पूरे दिन संगम नगरी में दिखी. सिटी के सभी गुरुद्वारों में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया. श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा की ओर से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा खुल्दाबाद में श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समारोह में विभिन्न प्रांतों से आए संतों ने भजन व कीर्तन एवं गुरबाणी का पाठ किया. साथ ही भक्तों और श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका. कार्यक्रम की शुरुआत श्री अखंड पाठ साहिब से हुई. सुबह साढ़े 9 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति हुई. इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन दरबार हुआ. 11 ब जे से 3 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। श्री गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश उत्सव के अवसर पर कथा, कीर्तन, व्याख्यान, कविताएं, अरदास एवं लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्म और संप्रदाय के लोग शामिल हुए। इसके बाद भी ने गुरु के लंगर का प्रसाद चखा। श्री गुरु नानक देव जी ने इस मात लोक में आकर भटके हुए लोगों को सही रास्ते में लाने के लिए चारों दिशाओं में धार्मिक यात्राएं रूप लेकर भ्रमण किया। पूरे विश्व में जहां भी ऊंच-नीच, भेद-भाव, जाति-पांति, सती प्रथा व अन्य आडम्बर थे। वहां पहुंचकर लोगों को सही मार्ग दिखाया। हिंदू को सच्चा हिंदू, मुसलमान को सच्चा मुसलमान का अर्थ बताकर उस पर चलने की प्रेरणा दी तथा एक पिता एकस के हम बारिक, दृढ़ कराया। इस मौके विशेष रूप से रागी जत्थे में भाई गुरजिंदर सिंह जी, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले, प्रचारक ज्ञानी सतवंत सिंह खालसा जी तथा भाई अमरजीत सिंह हजूरी रागी जत्था श्री गुरु सिंह सभा ने भजन कीर्तन गाकर संगतों का निहाल किया। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा इंटर कालेज के बच्चों ने गुरबाणी गायन किया व सिक्ख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज उपदेशों के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी।

पीएम व सीएम को दिया धन्यवाद
साहिब श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा साहिब के मंच से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्य नाथ का सभी ने धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के पाकिस्तान में करतारपुर का रास्ता संगतों के लिए दोबारा खुलवाया तथा प्रधानमंत्री ने आज गुरु के प्रकाश उत्सव पर एक तोहफा किसानों को दिया। वो है तीन कृषि कानून बिल वापस लेने का फैसला। इस पर सिख पंथ भारत सरकार का आभारी व ऋणी है। सभी सिक्ख संगतों ने अपने घरों में दीप माला करके खुशियां मनायी। समारोह में श्री गुरु सिंह सभा के समूह कमेटी तथा श्री गुरु तेग बहादुर खालसा गल्र्स इंटर कालेज की कमेटी शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन सभा के उपाध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह ने किया। सभा की अध्यक्षा सरदारनी गोविंद कौन तथा महामंत्री सरदार इन्द्रप्रीत सिंह एवं श्री गुरु सिंह सभा की समूह कमेटी ने सभी नगरवासियों व संगत को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी।

आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं
श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव के अवसर पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसका विषय श्री गुरु नानक देव जी के उपदेशों का वर्तमान परिपेक्ष्य में आवश्यकता एवं उपयोगिता रखा गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। तीन वर्गों में हुई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 में पंजाबी विषय में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली पांच छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

वारसी समिति ने प्रकाश उत्सव पर की चर्चा
वासरी समिति उत्तर प्रदेश की ओर से शुक्रवार को कमेटी के अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद आरिफ वारसी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें श्री गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला।

Posted By: Inextlive