दिव्यांग बेटे को बचाने गए पिता को मार डाला
दिव्यांग बेटे की पिटाई देख बचाने पहुंचा था पिता, बेटे की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
PRAYAGRAJ: खेत में मवेशी हांकने को लेकर हुई मारपीट में घायल लाल बहादुर (55) की मौत हो गई। वह दबंगों द्वारा पीटे जा रहे बेटे को बचाने के लिए पहुंचा था। युवक को छोड़ कर दबंग लाल बहादुर पर ही टूट पड़े। पिटाई से लाल बहादुर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बात मालूम चली तो सोरांव थाने की फोर्स मौके पर जा पहुंची। छानबीन के बाद पुलिस एक शख्स को हिरासत में लिया है। घायल बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याण शाह का पूरा गांव में सोमवार दोपहर हुई। छुट्टा मवेशी को लेकर हुआ विवादबताते हैं कि कल्याण शाह का पूरा निवासी अंकुल यादव पैर से दिव्यांग है। सोमवार सुबह उसके धान के खेत में छुट्टा मवेशी जा घुसा। वह डंडे से उसे हांका तो मवेशी पड़ोसी के खेत में चला गया। आरोप है कि इसी बात से नाराज गांव के ही राजबहादुर और अमरबहादुर अंकुल की पिटाई शुरू कर दिए। बेटे की पिटाई देख शौच से लौट रहे लाल बहादुर बचाने के लिए दौड़ पड़े। हमलावर अंकुल को छोड़ कर लाल बहादुर की पिटाई शुरू कर दिए। बेरहमी से पिटाई के चलते लाल बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख उसके परिवार में कोहराम मच गया। खबर मिलते ही सोरांव थाने की पुलिस भी जा पहुंची। मामले में अंकुल की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में आरोपित दोनों शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। परिवार के लोग हत्या का मुकदमा न दर्ज किए जाने से आक्रोशित रहे। फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मृतक किसान लाल बहादुर के दो बेटे अभिषेक और अंकुल हैं।
तहरीर पर दो के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सोरांव