मोबाइल नहीं मिला तो कूंच दिया सिर कंपनी बाग में मई को हुई थी हत्याहत्याकांड का खुलासा करने मेंं पांच महीने लग गए पुलिस को

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। 27 अक्टूूबर को गाजियाबाद में मोबाइल छीनने का विरोध करने पर एक छात्रा कीर्ति को मार दिया गया। ऑटो से घर लौट रही छात्रा कीर्ति को मोबाइल स्नेचर ने खींच लिया। कीर्ति चलते ऑटो से गिर पड़ी। इसके बाद सिर फटने से उसकी मौत हो गई। इसी तरह कंपनी बाग में इरम की हत्या की गई। एक नशेड़ी ने इरम से उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। इरम ने नशेड़ी का विरोध किया तो उसने ईंट से इरम के सिर पर कई बार वार कर दिया। इरम ने दमतोड़ दिया। कर्नलगंज पुलिस पांच महीना बाद घटना का खुलासा कर सकी है।

बच्चे को छोडऩे आई थी स्कूल
अतरसुइया के मालवीय नगर निवासी इरम पत्नी सादान असद 13 मई को अपने बच्चे को छोडऩे स्कूल आई थी। इरम का बेटा सेंट जोसेफ में यूकेजी का छात्र है। सुबह स्कूल छोडऩे के बाद इरम वापस नहीं लौटी। दोपहर में छुट्टी के बाद भी जब इरम बच्चे को लेने स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल से इरम के पति को फोन किया गया। इरम का मोबाइल बंद था। कुछ देर बाद पुलिस सक्रिय हुई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक महिला की कंपनी बाग में मस्जिद के पास में हत्या कर दी गई है। पुलिस पहुंची तो पता चला कि बॉडी इरम की है। इरम का मोबाइल गायब था।

करनी पड़ी मशक्कत
इरम हत्याकांड की जांच पांच महीना चलती रही। जांच में कई बार मस्जिद के मुतवल्ली का नाम सामने आया। कंपनी बाग गेट पर दुकान लगाने वालों की जमकर फजीहत रही। सबको कई बार पूछताछ के लिए उठाया गया। मगर कोई नतीजा हासिल नहीं हुआ। पुलिस भी थक हार कर बैठ गई। ये घटना शहर की चर्चित घटनाओं में शामिल हो गई। कई तेजतर्रार दरोगा इस घटना को खोलने के लिए लगाए मगर कोई भी ऐसा चश्मदीद नहीं मिला तो हत्याकांड की आंखों देखी गवाही दे सके।

मस्जिद के पास बैठती थी इरम
इरम अपने बेटे को लेकर स्कूल आती थी। अक्सर वह घर लौट जाती थी। मगर कभी कभी वह कंपनी बाग में मस्जिद के पास बाहर की ओर एक बेंच पर बैठती थी। स्कूल की छुट्टी होने पर वह बच्चे को लेकर घर लौटती थी। घटना वाले दिन भी इरम कंपनी बाग में मस्जिद के पास बैठी थी।

मोबाइल ने पहुंचाया हत्यारे तक
हत्याकांड के बाद इरम का मोबाइल गायब कर दिया गया था। मामले की जांच करके थक हार चुकी ने इरम का मोबाइल सर्विलांश पर लगाया था। पिछले दिनों अचानक इरम का मोबाइल नंबर खुल गया। इसके बाद उसकी लोकेशन मिल गई। सर्विलंाश टीम के साथ कर्नलगंज दुर्गा पूजा पार्क मैदान के पास पहुंची। वहां झोपड़ पट्टी से अभिषेक गोस्वामी को हिरासत में ले लिया।

नशेड़ी ने खोला राज
सर्विलांश टीम और कर्नलगंज पुलिस ने इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, चौकी प्रभारी गोविंद सिंह और सर्विलांश टीम के सौरभ उत्तम के साथ अभिषेक गोस्वामी उर्फ गोलू को हिरासत में लिया। इसके बाद पूछताछ में गोली टूट गया। उसने बताया कि वह इरम के पास पहुंचा। इरम मोबाइल पर बात कर रही थी। उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की। इरम ने उसे धक्का दे दिया। वह गिर पड़ा। इसके बाद आवेश में आकर गोलू ने ईंट उठाकर इरम के सिर पर कई वार किए। इरम के सिर की कई हड्डियां टूट गईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गोलू इरम का मोबाइल लेकर भाग निकला।

दो हजार में बेच दिया मोबाइल
गोलू ने मोबाइल को कंपनी बाग गेट के पास नारियल पानी लगाने वाले को बेंच दिया। बदले में उसे 14 सौ रुपये मिले। छह सौ रुपये का उसने दुकानदार से कई बार तकादा किया। जब छह सौ रुपये नहीं मिला तो वह मोबाइल वापस ले लिया। हैरत की बात रही कि चार महीना से ज्यादा समय तक दुकानदार ने भी मोबाइल को बंद रखा। इधर, मोबाइल वापस लेने के बाद गोलू ने उसे ऑन किया। ऑन करते ही मोबाइल सर्विलांश पर आ गया।

इरम के मोबाइल से हत्यारे की पकड़ हुई। सर्विलांस से इरम के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा था। मोबाइल ऑन होने के बाद सर्विलांश टीम ने अपना काम शुरू किया। इसके बाद आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित ने अपना गुनाह मान लिया है।
बृजेश सिंह, प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive