दूसरे समुदाय के लड़कों पर हत्या का आरोप खीरी थाना क्षेत्र में तुर्क का पुरवा गांव के पास हुई घटनाखीरी बाजार में आक्रोशित व्यापारियों ने किया चक्काजाम

प्रयागराज ब्यूरो ।खीरी थाना क्षेत्र के तुर्क का पुरवा गांव के पास चचेरी बहन के सामने भाई को पीटकर मार डाला गया। बहन भाई को बचाने के लिए गुहार लगाती रही, मगर दूसरे समुदाय के युवकों के डर से कोई छात्र को बचाने नहीं आया। युवकों ने छात्रा को पीटा। उसके साथ अभद्रता की। घटना के करीब आधा घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र की मौत की खबर आग की तरह फैली। दूसरे समुदाय के आरोपितों के बारे में पता चलते ही लोग आक्रोशित हो गए। खीरी चौराहा पर आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया।

स्कूल से लौटते वक्त हुई घटना
खीरी थाना क्षेत्र के दत्तू गांव के चचेरे भाई बहन एक स्कूल में कक्षा दस के छात्र थे। दोनों स्कूल में छुट्टी होने के बाद लौट रहे थे। रास्ते में तुरुक का पुरवा गांव के मोड़ पर चार युवकों ने छात्र को रोक लिया। युवक उसे पीटने लगे तो बहन बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगी। युवकों ने छात्रा को पीटा। उसके साथ अभद्रता की। छात्र को युवक पीटते रहे, मगर उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। युवकों ने उसे डंडे से पीटा। छात्र मरणासन्न हो गया। पीटने के बाद युवक भाग निकले।

आधा घंटा बाद पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलने के करीब आधा घंटा बाद पुलिस पहुंची। पुलिस मरणासन्न छात्र को अस्पताल ले जाने लगी। रास्ते में पता चला कि छात्र की मौत हो गई है। इस बीच दूसरे समुदाय के युवकों के द्वारा छात्र को पीटने की खबर फैली तो खीरी चौराहा पर व्यापारियों ने चक्काजाम कर दिया। व्यापारी ओंकार केसरी आरोपित युवकों को पकडऩे की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।
घटना को लेकर उड़ती रही अफवाह
घटना को लेकर तरह तरह की अफवाह उड़ती रही। चर्चा रही युवकों ने छात्रा के साथ छेड़खानी की जिस पर भाइ्र ने विरोध किया तो युवकों ने उसे मारा। वहीं, चर्चा ये भी रही कि छात्र का उसके स्कूल में दूसरे छात्रों से झगड़ा हुआ था। जिस पर रास्ते में उसे पीटा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। छात्र का स्कूल में दूसरे छात्रों से झगड़ा हुआ था। जिस पर छात्र को पीटा गया। घटना में छात्र की मौत हो गई। आरोपितों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
-संतोष मीणा, डीसीपी यमुनानगर

Posted By: Inextlive