मुंडेरा के पास डायल 108 एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया. अस्पताल ले जाते समय महिला को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ गयी. एंबुलेंस कर्मियों ने आशा की मदद से सूझबूूझ का परिचय देते हुए एंबुलेंस को रोड किनारे लगाकर सुरक्षित प्रसव कराया. इसके बाद जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती करा दिया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मुंडेरा निवासी हरिशंकर की पत्नी गोमती को प्रसव पीडा बढ़ी तो उनके पति ने डायल 108 एंबुलेंस को काल किया। एंबुलेंस के पायलट कमलेश कुमार ईएमटी विनोद कुमार तत्काल मौके पर पहुंच गये और पीडिता को अस्पताल ले जा रहे थे। एंबुलेंस मरीज को लेकर जैसे ही थोड़ी दूर पहुंची मरीज को प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसके बाद ईएमटी विनोद कुमार ने पायलट कमलेश से गाड़ी किनारे खड़ी करने को कहा। दोनों ने आशा की मदद से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया जहां जच्चा और बच्चा दोनों को डाक्टरों ने स्वस्थ बताया। परिजनों ने एंबुलेंस के ईएमटी, पायलट एवं आशा का आभार जताया है।

Posted By: Inextlive