अपहरणकर्ता लेखपाल भेजे गए जेल
चारो लेखपाल किए जा सकते हैं सस्पेंड, शुक्रवार को ई-रिक्शा चालक का किया था अपहरण
PRAYAGRAJ: ई-रिक्शा चालक का अपहरण करने वाले चारों लेखपालों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया। कौशाम्बी के चायल तहसील में तैनात चारों लेखपाल सस्पेंड भी किए जा सकते हैं। आरोपित लेखपाल मनीष यादव, महेश मिश्रा, कमला शंकर सिंह और नवीन सोनकर कौशांबी जिले के चायल तहसील में कार्यरत हैं। अधिकारियों का कहना है जल्द ही निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। लाउदर रोड से हुआ था अपहरणकरेली के गौस नगर मोहल्ले में रहने वाले नफीस अहमद का बेटा सालिम शुक्रवार दोपहर अपना ई-रिक्शा लेकर लाउदर रोड की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में ई-रिक्शा सफेद रंग की ब्रेजा कार से टकरा गयी। इस पर कार सवार युवक गाली-गलौज करते हुए नीचे उतर आए और फिर पीटते हुए सालिम को जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद उसे लेकर कौशांबी की तरफ भाग निकले थे। अपहरण की जानकारी होने पर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई और फिर पूरामुफ्ती इलाके में कार को घेरकर पकड़ लिया गया। अपहृत सालिम को छुड़ाते हुए पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि सभी लेखपाल हैं तो पुलिस भी सकते में आ गई। हालांकि, बाद में सालिम के भाई की तहरीर पर मुकदमा कायम कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि कौशांबी जिले के राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी को जार्जटाउन में दर्ज एफआइआर और गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। विभागीय कार्रवाई के लिए भी यहां से रिपोर्ट कौशाम्बी राजस्व अफसरों को भेजी गई है। शिशुपाल शर्मा, इंस्पेक्टर जार्जटाउन