स्कूल के पास से छात्र का किडनैप
गेट के बाहर आते ही घात लगाकर बैठे कार सवारों ने दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
पुलिस का दबाव बढ़ते देख करेली एरिया में छात्र को छोड़कर भागे अपहरणकर्ताPRAYAGRAJ: सिविल लाइंस आईपीईएम स्कूल के बाहर से कार सवार कुछ लोग छात्र मो। हासिर का अपहरण कर भाग निकले। मंगलवार को दिनदहाड़े हुई घटना से सभी सन्नाटे में आ गए। बात पुलिस को मालूम चली तो अफसरों के होश फाख्ता हो गए। बालक के अपहरण की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया। हरकत में आई पुलिस ने शहर के बार्डर को सील कर दी। एसपी सिटी सहित तमाम टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गए। आईसीसीसी के जरिए शहर में लगाए गए कैमरे से कार की लोकेशन ट्रेस की जाने लगी। तब कार सवार छात्र को लेकर दामूपुर गांव जा पहुंचे। वहां छात्र की जमकर पिटाई किए। पुलिस का दबाव बढ़ते देख कार सवार छात्र को करेली 60 फीट रोड पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने छात्र को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस सनसनीखेज वारदात में देर शाम एक शख्स हिरासत में लिया गया। छात्र के पिता की ओर से पुलिस को मामले में तहरीर दी गई।
एक नामजद कई अज्ञात पर केस दर्जछात्र मो। हासिर राजापुर बड़ी मजिस्ट के पास निवासी तंजीम अहमद सिद्दीकी का बेटा है। बताते हैं कि हासिर आईपीईएम स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। मंगलवार को वह परीक्षा देने स्कूल गया था। परीक्षा से छूटने के बाद करीब 12.35 बजे वह स्कूटी से घर के लिए निकला। गेट से जैसे ही बाहर पहुंचा कि कार सवार गेट से टक्कर मार दिए। टक्कर से वह स्कूटी लेकर गिर पड़ा। इतने में कार से उतरे कुछ लोग तमंचा सटाकर उसे कार में बैठा लिए। कार में बैठाने के बाद हासिर को लेकर सभी भागने लगे। बात पुलिस अफसरों तक पहुंची तो सभी हरकत में आ गए। एसपी सिटी के निर्देश पर चारों तरफ चेकिंग शुरू कर दी गई। कुछ लोगों ने कार के नंबर को देख लिया था। नंबर के आधार पर कार की तलाश शुरू कर दी गई। कार सवार उसे लेकर दामूपुर गांव जा पहुंचे। तहरीर के मुताबिक गांव में उसे जमकर मारापीटा गया। इससे छात्र के जेहन में दहशत समा गई। पुलिस का प्रेशर देख अपहरणकर्ता पकड़े जाने के डर से छात्र को करेली एरिया के 60 फीट रोड पर छोड़ दिए। इसके बाद वे कार सहित भाग निकले। छात्र मो। हासिर मिला तो पुलिस उसे लेकर सिविल लाइंस थाने पहुंची। यहां पर उससे पुलिस द्वारा वारदात की बाबत जानकारी ली गई। छात्र बरामद हुआ तो परिवार वाले व अफसर चैन की सांस लिए। पूछताछ में हासिर ने सारी घटना और वजह के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर करेली के अली अहमद सहित तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अली अहमद को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक अली अहमद भी उसी स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। बताया गया कि अली छात्र हासिर से इसलिए चिढ़ता था क्योंकि वे उसकी प्रेमिका से बातें करता था। इस बात को लेकर वे उस पर पहले भी हमला कर चुका है।
ताजी जो गई बीएचएस की घटनाठीक इसी तरह एक छात्र के अपहरण की घटना 21 मई 2019 को शहर में हुई शाम करीब पांच बजे हुई थी। जार्जटाउन के अल्लापुर निवासी पीडीए ठेकेदार पंकज सिंह उर्फ अभिषेक के पांच वर्षीय बेटे रणवीर सिंह का अपहरण कर लिया गया था। रणवीर बीएचएस के जिम्नास्टिक सीखने के लिए आया हुआ था। उसका अपहरण पंकज के द्वारा निकाले गए पुराने ड्राइवर संजय यादव ने किया था। जिम्नास्टिक के ट्रेनरों व गार्ड को यह बताकर रणवीर को बुलाया था कि आज उसका जन्म दिन है। घर वाले बुलाए हैं। चूंकि संजय पहले पंकज की गाड़ी चलाता था इस लिए रणवीर भी परिचित था। अपहरण बाद रणवीर की मां के पास फोन कर संजय द्वारा तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।
छात्र के अपहरण की वजह आपसी रंजिश थी। घटना को छात्र के साथ पढ़ने वाले एक युवक व उसके दोस्तों ने अंजाम दिया। क्योंकि अपहृत छात्र आरोपित की प्रेमिका से बात करता था। इस मसले को लेकर पहले भी वे छात्र से झगड़ा कर चुके हैं। छात्र को बरामद कर नामजद आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है। दिनेश सिंह, एसपी सिटी