साजिश से लेकर शाइस्ता के बारे में किए गए सवाल


प्रयागराज (ब्‍यूराे)सेंट्रल जेल नैनी में बंद अतीक के वकील खान शौलत हनीफ से शनिवार को पुलिस ने लंबी पूछताछ की। धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश से लेकर फरार चल रही 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के बारे में सवाल किए। खान शौलत का बयान दर्ज करने के बाद अब पुलिस उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी।उमेश पाल हत्याकांड में बनेगा आरोपित


बताया गया कि उमेश पाल हत्याकांड में खान शौलत को साजिश में शामिल होने का आरोपित बनाया गया है। इस मुकदमे में उसे 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। शनिवार को अदालत के आदेश पर धूमनगंज पुलिस नैनी जेल पहुंची। इसके बाद अभियुक्त शौलत से पूछताछ करते हुए बयान रिकार्ड किया गया। उससे पूछा गया कि वाट्सएप के जरिए उमेश पाल की फोटो किसे और क्यों भेजी थी। उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग में उसकी क्या भूमिका थी। जेल में बंद अतीक से किस तरह से और क्या-क्या बात की थी। शाइस्ता परवीन इस वक्त कहां हो सकती है और उसकी निशानदेही क्या-कुछ बरामद हो सकता है। पुलिस का कहना है कि खान शौलत ने कई जानकारी दी है, जिसके बारे में उससे कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

आयशा की सरेंडर अर्जी पर नहीं आई आख्याअतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की समर्पण अर्जी पर अदालत को धूमनगंज थाने की पुलिस ने अब तक आख्या नहीं दी है। शनिवार को भी आख्या के अभाव में अदालत ने सुनवाई टाल दी। अब इस मामंले में दो मई को सुनवाई होगी। उमेश पाल अपहरण कांड में बमबाज गुड्डू मुस्लिम को मेरठ के अपने घर में शरण देने तथा शूटरों को भागने में मदद करने का आरोपित आयशा नूरी को पुलिस ने बनाया है। आयशा के पति डा। अखलाक को धूमनगंज पुलिस ने इसी आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पिछली पांच तारीख से पुलिस की आख्या के अभाव में समर्पण अर्जी पर सुनवाई टल रही है।

Posted By: Inextlive