खाकी पर फिर लगा 'दाग'
खाने व पानी की बोतल का पैसा मांगने पर सिपाही ने होटल कर्मचारी को पीटा
पुलिस जीप में उठाकर थाने ले गए, वहां पर भी पीटने का आरोप घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मचा हड़कंप PRAYAGRAJ: एक बार फिर से प्रयागराज पुलिस की शर्मनाक करतूत के चलते खाकी वर्दी पर दाग लगा है। घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गए। सिविल लाइंस बस स्टैंड परिसर के अंदर बने होटल में खाने व पानी की बोतल का पैसा मांगने पर सिपाही ने पहले तो वर्दी का रौब दिखाया। जब बात नहीं बनी तो होटलकर्मी को धमकाया। उसके बाद थाने की जीप बुलाकर होटलकर्मी को बाहर बुलाकर पीटा। जब युवक की पिटाई करने वाले सिपाही का एक सीसीटीवी फुटेज लगभग चार सेकंड का सामने आने पर हड़कंप मच गया। अब सिपाही पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।सीओ सिविल लाइंस कर रहे जांच
सिविल लाइंस बस स्टैंड परिसर के अंदर संतोष यादव नाम का व्यक्ति एक फूड प्लाजा नाम से रेस्टोरेंट चलता है, उनका आरोप है कि 13 जुलाई की रात करीब दस से 11 बजे के करीब पुलिस की बाइक से दो पुलिस वाले खाना खाने के लिए आए थे। वहीं कुछ दूरी पर थाने की जीप बाहर खड़ी थी। खाना खाने के बाद पानी की बोतल लिया। खाने के बाद जब वह बाहर निकलने लगे तो वहां मौजूद होटलकर्मी ने सिपाही से पैसा मांगा। फिर क्या था सिपाही ने पहले वर्दी का रौब गांठा, जब बात नहीं बनी तो देर रात खुलने पर धमकाने लगे। इससे भी जब काम नहीं बना तो पास खड़ी थाने की जीप को फोन कर बुला लिया। फिर क्या थाने की जीप आते ही सिपाही आपा खो गए। होटलकर्मी का कॉलर पकड़कर पहले बाहर निकाला। उसके बाद थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। इतने पर भी संतोष नहीें हुआ तो उसे बाहर खड़ी पुलिस जीप में बैठाकर सिविल लाइंस थाने ले गया। वहां पर भी उसे जमकर पीटा गया। बाद में धमकी देकर उसे छोड़ दिया गया। होटल के अंदर व बाहर हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस देती रही गोल-मोल जवाबसीसीटीवी वायरल के होने के बाद जब रिपोर्टर द्वारा फोन कर घटना के सही और गलत के बारे में जानकारी ली गई। सिविल लाइस पुलिस द्वारा बताया कि मास्क न पहने पर रोका-टोका गया था। कोई ऐसी बात नहीं है। जब वायरल वीडियों के बारे में पूछा तो पुलिस गोल-मटोल जवाब देती नजर आई। इस संबंध में सीओ सिविल लाइंस सुधीर कुमार ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज और होटलकर्मी के आरोपों की जांच कराई जा रही है। पहले जांच में यह बात सामने आई है कि सिपाही अपने खाने की टिफिन लेकर खाने गया था। वहां पानी की बोतल व किस चीज का विवाद हुआ। इसकी जाचं हो रही है। अगर आरोप सही पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी।
अभी शांत भी नहीं हुआ था जुए की फड़ से रुपये वसूलने का वीडियो एक सिपाही का जुए की फड़ से अभी दो दिन पहले ही रुपये की वसूली करता वीडियो वायरल हुआ था। जुए की फड़ पर बैठे जुआरियों से वर्दीधारी सिपाही पैसे की डिमांड कर रहा था। हार-जीत का दांव लगा रहे लोग उसे उसका हिस्सा देकर वहां से विदा करने की बात भी कर रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद उसकी जांच कराई गई तो पता चला कि वीडियो दो साल पुराना है। जांच में सिपाही दोषी पाया गया था।