उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला का आयोजन परेड ग्राउन्ड त्रिवेणी रोड पर किया गया है. जिसका उदघाटन बुधवार को अपर आयुक्त प्रशासन पुष्पराज सिंह ने किया. इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपर आयुक्त अमृत लाल और कार्यपालक अधिकारी एपी मौर्या व उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय सिंह उपस्थित रहे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रदर्शनी में यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों जैसे बंगाल, बिहार, झारखण्ड, हिमांचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न खादी तथा ग्रामोद्योगी इकाईयों के द्वारा अपने उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु लाये गये हैं। प्रदर्शनी में ऊनी कोट / सदरी, सिले-सिलाये विभिन्न प्रकार के सूती, ऊनी व रेशमी वस्त्रों का विशाल संग्रह उपलब्ध है। प्रदर्शनी के सास्कृतिक पाण्डाल में नृत्य भैरवी प्रीती ग्रुप, प्रयागराज के बाल कलाकरों, शशांक शेखऱ वर्मा, समृद्धि गौर, अंशिका प्रजापति, सुरभि सागर व यशी मिश्रा के द्वारा गणेश वन्दना, राधा-कृष्ण युगल नृत्य, मयूर नृत्य व ब्रज की पुष्प होली जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंचासीन अतिथिगण तथा दर्शकों का मन मोह लिया। मेले में आये स्टाल पर हर स्टेट की स्पेशियालिटी भी मौजूद है। अचार-मुरब्बे से लेकर कपड़ों की एक से बढ़कर एक रेंज यहां उपलब्ध है।

Posted By: Inextlive