सोशल मीडिया पर सेक्सुअल जॉब ऐड देकर युवाओं को लूट रहे फ्राड--फ्लैगसेक्स और प्रेग्नेंट करने के लिए हर माह पांच लाख पैकेज के फेक आफर में फंसा एक युवकहजारों देने के बाद विदेश भेजने के लिए डिमांड नहीं हुई पूरी तो शातिर देने लगे धमकी

प्रयागराज ब्यूरो । सोशल मीडिया पर दिन रात आंख गड़ाने वाले युवाओं को एक मशबरा है। जॉब के नाम पर सेक्सुअल आफर से जुड़े मैसेज या वीडियो देखकर भावनाएं बेकाबू हुईं तो आप का लुटना करीब तय है। तमाम शातिर फ्राड इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर युवाओं को फंसाने के लिए कुछ ऐसे ही जाल बिछा रखे हैं। इनके जाल में एक बार फंसने के बाद बचकर निकल पाना आप के लिए मुश्किल हो जाएगा। युवा मेल को खुद की जवानी के जोश पर और भी कंट्रोल रखने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे मैसेज व ऑफर भरे वीडियो देखकर आउट आफ कंट्रोल होते ही शातिर फ्राड आप को सपने दिखाकर लूटना शुरू कर देंगे। सपनों के मायाजाल से बच भी गए, तो वह ब्लैकमेल करके आप से रुपये वसूल लेंगे। दरअसल, मऊआइमा एरिया निवासी एक युवक के साथ ऐसी घटना हो चुकी है। बात जब तक उसे समझ आई काफी देर हो चुकी थी। अब वह मदद के लिए साइबर सेल और पुलिस अफसरों का चक्कर काट रहा है। आइए अब बगैर नाम लिए आप को बताते हैं कि उस युवक के साथ कैसे और क्या हुआ था।

शातिरों ने की ब्लैकमेलिंग की कोशिश
साइबर सेल के अफसरों को दी गई तहरीर में उसने पूरी घटना का जिक्र किया है। बताया कि है कि सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन चल रहा था। जिसमें युवकों के लिए जॉब ऑफर दिया गया था। विज्ञापन में बताया गया था कि अमीर परिवार की युवतियों से सेक्स व महिलाओं को प्रेगनेंट करना होगा। इस काम के लिए पांच लाख रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। यह देखते ही प्रयागराज के मऊआइमा एरिया में रहने वाले उस युवक की भावनाएं भड़क गईं और लालच में आ गया। उसके दिमाग में तनिक भी नहीं आया कि भला कोई ऐसी भी जॉब देता है क्या? बगैर सोचे समझे वह दिए गए लिंक पर क्लिक कर दिया। क्लिक करते साइबर फ्राड वाट्सएप मैसेज, कॉल के जरिए उससे संपर्क किए। झांसा दिए कि कंपनी में जॉब से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 800 रुपये फीस देने होंगे। जाल में फंस चुके उस युवक ने 800 रुपये बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। फिर क्या था फ्राड समझ गए कि उसकी भावनाएं अब बेकाबू हो चुकी हैं। इसी का फायदा उठाते हुए उसके पास लड़कियों की फोटो आदि भेजकर बरगलाया गया। इस बीच एक बार फिर शातिरों ने उससे 24 हजार रुपये और ट्रांसफर करा लिया। यह पैसा जैसे ही वह भेजा शातिरों के दिमाग में बड़ा हाथ मारने की मास्टर प्लान चल पड़ा। युवक को शातिरों ने बताया कि उसे विदेश जाकर वहां की महिलाओं से सेक्स करना है। इस विदेशी जॉब पर भेजने के लिए उससे तीन लाख रुपये की डिमांड की गई।

ऐसे शातिरों के जाल से बचा पीडि़त
तीन लाख रुपये की मोटी रकम का इंतजाम करने के लिए वह थोड़ा वक्त मांगा। पैसों की व्यवस्था में लगा ही था कि बात उसके कुछ समझदार दोस्तों को मालूम चल गई।
जब सारी बात पूछने पर वह दोस्तों को बताया तो वे माजरा समझ गए और उसके साथ हो रहे फ्राड के बारे में बताया। युवक ने तीन लाख नहीं भेजा।

शातिर फ्राड युवक को ब्लैकमेल करने की कोशिश करने लगे। वह युवक उन शातिरों का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे नंबरों से कॉल करके उसे शातिर तरह-तरह की धमकियां देने लगे।
इतना ही नहीं फर्जी पुलिस अधिकारियों की फोटो लगी आईडी से कॉल करके जेल भेजने की धमकी दी जाने लगी।
तंग आकर उसने अपने गांव के समाजसेवी डॉ। श्याम बाबू से पूरी बात बताते हुए मदद की गुहार लगाई।
इसके बाद वह युवक ने इस पूरी घटना की ऑनलाइन शिकायत की। इसके बाद भी उसके पास धमकी भरी कॉल आती रही।
इस पर डरे-सहमे उस युवक ने साइबर क्राइम से जुड़े पुलिस अफसरों को तहरीर दी है।
अब लोगों को ऐसे मैसेज व वीडियो से सतर्क करते हुए साइबर सेल के एक्सपर्ट छानबीन में जुट गए हैं।

यूथ हों या फिर उम्र दराज लोग ऐसे किसी भी विज्ञापन या वीडियो में दिए जाने वाले ऑफर के चक्कर में नहीं फंसे। साइबर फ्राड इन दिनों लोगों से ठगी करने के लिए इस तरह के हथकंडे खूब आजमा रहे हैं। मऊआइमा के युवक की प्राप्त शिकायत पर छानबीन की जा रही है।
जय प्रकाश सिंह, साइबर एक्सपर्ट साइबर सेल

Posted By: Inextlive