एकलव्य जैसी एकाग्रता रखें
प्रयागराज ब्यूरो, सीएम ने कहा कि खिलाड़ी टीम भावना के साथ टूर्नामेंट की तैयारी करें। यह राष्ट्र निर्माण का कार्य है। हमारी ओर से आपको अच्छे कोच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहाकि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नही है। बस इतना ध्यान रखें कि जो भी धनराशि जारी की जाय उसका संयोजन बेहतरीन तरीके से हो।
खेल-खिलाड़ी दोनो को देंगे बढ़ावा
23 मिनट के सम्बोधन में सीएम ने कहा कि गांव में खेल स्टेडियम, विकास खंड स्तर पर स्टेडियम और मिनी खेल स्टेडियम, निजी खेल एकेडमियों को आर्थिक सहायता, छात्रावासों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने सहित खिलाडिय़ों को थ्री टायर की जगह ट्रेनों में एसी सफर दिए जाने की पहल उत्तर प्रदेश सरकार ने की है। यह सब कुछ इसलिए है कि प्रतिभाओं को हर स्तर पर आगे बढऩे का मौका मिले। कहा कि देश का पहला गुरुकुल प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज ने आरंभ किया था। महानायक अमिताभ बच्चन के नाम पर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाना उन विभूतियों के लिए खुशी और आनंद का क्षण था जो खेल के कॅरियर बनाने के साथ देश का नाम रौशन करना चाहते थे।
स्मार्ट सिटी के तहत मिले सौ करोड़
उन्होंने कहा कि प्रयागराज को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सौ करोड़ रुपए की राशि खेलों को बढ़ावा देने के लिए दी गई है।
म्योहाल स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के लिए 60 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है।
सरकारी स्कूलों में 10.16 करोड़, विवि में 10.86 करोड़, कंपनी बाग को 7.75 करोड़
ओपेन एयर जिम के लिए 4.25 करोड़
बच्चों के झूलों के लिए 2.80 करोड़ और नौकायन के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है।
सीएम के सामने जस्टिस ने रखी मांग
उन्होंने अमिताभ बच्चन स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के समारोह के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रमनाथ का सीएम ने तहे दिल से धन्यवाद अदा किया। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रमनाथ भी सीएम के साथ मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने सीएम के समय देने पर आभार ज्ञापित किया। कहा कि मेरा इस स्पोट्र्स काम्प्लेक्स से 2005 से जुड़ाव है। इसके पचास साल होने पर इस समारोह की आधारशिला रखी गई। उन्होंने सीएम के सामने दो मांग रखीं। उन्होंने कहा कि स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के पास सरकार की काफी जगह है। अगर सरकार इसे प्रदान करे तो यहां सात की जगह अन्य खेलों के संसाधन भी जुटाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि काम्प्लेक्स की इमारत काफी पुरानी और इसे रिस्टोर किए जाने की व्यवस्था भी सरकार करे। जस्टिस बोले की यह अजब इत्तेफाक है कि स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के साथ हमारे सीएम ने भी हाल में अपने 50 साल पूरे किए हैं।
शुरुआत में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सबोधित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि स्पोट्र्स काम्प्लैक्स में अन्य खेलों के साथ वालीबाल को भी बढ़ावा दिया जाएगा। मंच पर सांसद रीता जोशी, केसरी देवी पटेल, विधायकगण सिद्धार्थनाथ सिंह, राजमणि कोल, वाचस्पति, प्रवीण पटेल, हर्ष बाजपेई, गुरुप्रसाद मौर्य, पीयूष रंजन, एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, मेयर अभिलाषा गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन आर्य कन्या पीजी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया। खेल विभूतियों का हुआ सम्मान
सीएम ने खेल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी आईएएस सुहास एल वाई व दमयन्ती ताम्बे और स्क्वैश खिलाड़ी अभिनव सिनहा, मेखला सुबेदार, दिलीप त्रिपाठी को सम्मानित किया।