कमिश्नर संजय गोयल की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी सभागार में मंडलीय अध्यक्षता में बुधवार को गांधी सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. जिसमें उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य को पूरा करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि ऐसा नही करने पर कार्रंवाई की जाएगी. इस दौरान क्षय रोगियों को गोद लिए जाने की स्थिति नवजात शिशुओं के टीकाकरण कुपोषण गौशालाओं में भूसा की उपलब्धता समस्त पेंशन का आधार प्रमाणीकरण दिव्यांग प्रमाणपत्र स्कूल चलो अभियान आदि योजनाओं की समीक्षा की गई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उन्होंने क्षय रोग मरीजों को गोद लिए जाने की संख्या कम पाए जाने पर अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत क्षय रोगियों को गोद लेने की कार्यवाही पूरी की जाये। नवजात बच्चों के टीकाकरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया। कहा कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाये, यह हम सब की जिम्मेदारी है। अधिकारियों को गौशालाओं का लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाये कि गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा की उपलब्धता, पानी, टीन-शेड, साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनी रहे।

बच्चों की हो समुचित सुरक्षा
विद्यालय में बच्चों की शिक्षा, साफ-सफाई, गुणवत्तायुक्त भोजन, सीसीटीवी कैमरा तथा क्षमता के अनुसार विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिया जाये। उन्होंने विद्यालय में सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के लिए कहा है। पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। दिव्यांजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किये की स्थिति की समीक्षा की गई। कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही दिव्यांगजनों को दूसरे जिलों के लिए रेफर किया जाये। कमिश्नर ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। मौके पर डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री, कौशांबी सुजीत कुमार, प्रतापगढ डीएम डॉ नितिन बंसल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive