पथरचट्टी रामलीला कमेटी ने किया आयोजन हीवेट रोड से निकाली गई शोभायात्रा


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रामकथा में आने का सभी को आमंत्रण देने के लिए कर्ण घोड़ा शोभायात्रा बुधवार को हीवेट रोड से राजसी वैभव के साथ निकाली गयी। श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी के इस आयोजन का लोगों ने जगह जगह स्वागत करके निमंत्रण स्वीकार किया। शोभा यात्रा में कर्ण घोड़े के अलावा विघ्नहर्ता मंगलमूर्ति भगवान गणेश, भोलेनाथ, मां दुर्गा, हनुमान की विशाल कांस्य प्रतिमाएं अलग-अलग चौकियों पर विराजमान रही। सूर्य देवता का अलौकिक स्वरूप अपनी अलग ही छटा बिखेरता रहा।

बना दशहरे का माहौल
हीवेट रोड पर शाम करीब पांच बजे शोभायात्रा की शुरुआत बैंडबाजा और भक्ति गीतों के बीच शुरू हुई। नयनाभिराम चौकियों पर सजेधजे पात्र शोभायात्रा देखने आए लोगों को मंत्रमुग्ध करते रहे। कमेटी के अध्यक्ष मुकेश पाठक और महामंत्री विजय ङ्क्षसह ने पूजन करके शोभायात्रा को रवाना किया। अजय शुक्ला ने परंपरागत रीति से घोड़े की पूजा की। माला पहनाई। कर्ण घोड़ा हीवेट रोड के बाद बहादुरगंज, बताशा मंडी, लोकनाथ, ठठेरी बाजार, जीरो रोड, मोहत्सिमगंज तक जाने के बाद बादशाही मंडी पहुंचा। यहां शोभायात्रा का समापन हुआ। संयोजक बसंतलाल आजाद, व्यवस्थापक धर्मेन्द्र कुमार 'भइया जीÓ, गिरधारी लाल अग्रवाल, सतीश चंद्र केसरवानी, सुधीर शर्मा, रमेश कुमार जायसवाल, लल्लूलाल गुप्त सौरभ, उमा लाल पांडेय, राजीव गुप्त आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive