उत्तर मध्य रेलवे की क्षेत्रीय उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में कानपुर शताब्दी का प्रयागराज जंक्शन तक विस्तार मुंबई दुरंतों के फेरे बढ़ाने समेत कई मुद्दे उठे. जीएम एनसीआर प्रमोद कुमार की देखरेख में होटल कान्हा श्याम में हुई मिटिंग में प्रयागराज आगरा एवं झांसी मंडल के 44 सदस्य मौजूद रहे.

प्रयागराज (ब्यूरो)। बैठक में मांग हुई कि प्रयागराज जंक्शन पर सियालदाह राजधानी, अगरतला राजधानी ट्रेनों के ठहराव किया जाए।
प्रयागराज से लखनऊ के लिए शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू कराया जाय
सांसद कौशांबी विनोद सोनकर ने अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा और रेलवे को हुए नुकसान की निंदा की।
उन्होंने सुझाव दिया कि स्टेशनों पर स्टालों के लिए उत्पादों की अनुमोदित सूची सदस्यों को प्रदान की जाय
सदस्य स्टेशनों का निरीक्षण करते समय इसकी जांच कर सकें।
तमाम मांगों एवं सुझाव पर जीएम एनसीआर ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।

अलीगढ़, टूंडला से उठी मांग
बैठक में टूंडला से आए सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने टूंडला रेलवे स्टेशन पर द्वितीय इंट्री को जल्द से जल्द खोले जाने का सुझाव दिया।
उन्होंने बरहन-एटा रेलखंड पर मेमू ट्रेन चलाने की मांग की।
अलीगढ़ से आए सदस्य सुनील पांडेय, रंजन उपाध्याय ने अलीगढ स्टेशन पर वंदेभारत ट्रेन के ठहराव की आवश्यकता जताई।
सदस्य सुनील सिंह परिहार ने ट्रेनों में डॉक्टर एवं पुलिस की व्यवस्था के साथ ही झांसी-मैनपुरी ट्रेन की मांग की।
आगरा से आए नवल सिंह परमार ने आगरा के विभिन्न स्टेशनों पर पेयजल एवं खानपान की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।

जीएम ने गिनाई उपलब्धियां
जीएम एनसीआर ने जोन की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि उत्तर मध्य रेलवे में एक स्टेशन एक उत्पाद योजना पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में 25 मार्च 22 को शुरू की गई। अब तक 13 स्टेशनों पर स्टॉल आवंटित किया जा चुका है। 4988 अवैध वेंडर्स के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। चेन पुलिंग करने वाले 3406 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। टिकटों की अवैध बिक्री के खिलाफ चलाये गये अभियान में 140 अनधिकृत टिकट एजेंटों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

Posted By: Inextlive