30 स्वर्ण पदक के साथ काशी प्रांत ने बनाया दबदबा
प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चल रहे 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100, 400, 800, 1500 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, चक्का फेंक, ऊंची कूद, बाधा दौड़ सहित शिशु, बाल व तरुण वर्ग की कुल 70 प्रतियोगिताएं हुई। इसमें में 30 स्वर्ण पदक के साथ काशी प्रांत का दबदबा रहा। काशी प्रांत को 206 अंक मिले हैं। खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रांतों (काशी, गोरक्ष, कानपुर एवं अवध प्रांत) में काशी प्रांत ने 30 गोल्ड, 16 सिल्वर तथा आठ कांस्य के साथ 54 पदक प्राप्त करते हुए कुल 206 अंकों के साथ अपना दबदबा कायम रखा।33 प्रतियोगिताएं हुई
चारों वर्गों (शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण) की 37 प्रतियोगिताएं प्रथम पाली में और दोपहर बाद 33 प्रतियोगिताएं और हुईं। इन प्रतियोगिताओं के चारों वर्गों में (शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण) में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद, क्षेत्रीय सह-संगठन मंत्री डा। राम मनोहर, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार ङ्क्षसह, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ल ने पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान ङ्क्षचतामणि ङ्क्षसह, गोपाल तिवारी आदि उपस्थित रहे।