कुशवाहा बंधु ने ज्योतिबा राव फुले जयंती धूमधाम से मनाई वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्रों को किया याद कुशवाहा बंधु की ओर से ज्योतिबा राव फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई. वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्रों को याद करते हुए बताए हुए रास्तों पर चलने का संकल्प दिलाया. वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर सिंह पटेल ने ज्योतिबा राव फुले के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. कहा कि समाज में सभी को शिक्षा व्यक्ति के मौलिक अधिकार के प्रति संघर्ष करना उन्होंने सिखाया था. जो महान समाज सुधारक थे उनके जीवन आदर्शों से हमें सीख लेनी चाहिए. श्रमिक नेता विश्वंभर पटेल ने कहा कि महिलाओं के हक के लिए फुले ने जो संघर्ष किया वह बहुत ही प्रशंसनीय है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शायर आदिल इलाहाबादी ने शिक्षा व महिलाओं के प्रति किए गए उनके कार्यों की प्रशंसा शायरी व गजलों के माध्यम से किया। डॉ रश्मि शुक्ला ने विधवा विवाह एवं महिलाओं के प्रति किए गए उनके कार्यों की सराहना की। रामेश्वर सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने फुले द्वारा सन 18 54 में विधान सभा की स्थापना पर दिए गए योगदान की प्रशंसा किया। संस्था के संरक्षक रमेश चंद कुशवाहा, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता तरुण श्रीवास्तव ने फुले के योगदान पर चर्चा की। वरिष्ठ समाजसेवी हरीश वर्मा ने एक गीत के माध्यम से विचार व्यक्त किया। इस दौरान श्याम सुंदर सिंह पटेल, लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा, रमेश चंद्र कुशवाहा, राम अक्षय वर्मा, सुशील कुमार श्रीवास्तव, राज कुमार त्रिपाठी योगेंद्र कुमार पाण्डेय, डॉ रश्मि शुक्ला, रामलाल पटेल सरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रियतम सिंह कुशवाहा ने किया।

Posted By: Inextlive