विद्या भारती की 35 वीं एथलेटिक्स प्रांतीय खेलकूद बैडङ्क्षमटन व कबड्डी की अंडर 14 अंडर 17 व अंडर 19 प्रतियोगिता माधव ज्ञान केंद्र में आयोजित की गई.


प्रयागराज ब्यूरो । विद्या भारती की 35 वीं एथलेटिक्स प्रांतीय खेलकूद, बैडङ्क्षमटन व कबड्डी की अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 प्रतियोगिता माधव ज्ञान केंद्र में आयोजित की गई। इसमें आठ संकुल अर्थात माधव, केशव, सुल्तानपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, जौनपुर व काशी के 168 बालक व 76 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कबड्डी के बाल वर्ग के बालकों व बालिकाओं के मुकाबले में प्रथम स्थान ज्वाला देवी सिविल लाइंस की टीम ने प्रप्त किया। बालकों में द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर सुल्तानपुर, तृतीय माधव ज्ञान केंद्र नैनी व बालिकाओं में द्वितीय थरवई की टीम रही। किशोर वर्ग बालकों में प्रथम स्थान माधव ज्ञान केंद्र नैनी, द्वितीय सगरा प्रतापगढ़, तीसरा ज्वाला देवी गंगापुरी व बालिकाओं में प्रथम ज्वाला देवी सिविल लाइंस, द्वितीय ज्वाला देवी सुभाष नगर, तृतीय स्थान विवेकानंद सुल्तानपुर की टीम रही। तरुण वर्ग बालकों में प्रथम विवेकानंद सोनभद्र, द्वितीय शीर्वाड़ा मार्ग सुल्तानपुर, तृतीय लालगंज अझारा प्रतापगढ़ व बालिकाओं में सोनभद्र की टीम अव्वल रही। बैडङ्क्षमटन में बाल वर्ग में ज्वाला देवी व रानी रेवती देवी की टीम ने चमक बिखेरी। किशोर वर्ग में में ज्वाला देवी सिविल लाइंस व ज्वाला देवी सुभाष नगर व तरुण वर्ग में ज्वाला देवी सिविल लाइंस व रानी रेवती देवी की टीम ने क्रमश: बालक व बालिका वर्ग में परचम लहराया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर डा। राम मनोहर, पूर्वआइजी केपी ङ्क्षसह, हरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, जगदीश कुमार ङ्क्षसह, शेषधर द्विवेदी, प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive