बस दो दिन शेष, फिर निकलेगा साइकिलों का रेला
प्रयागराज ब्यूरो । दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के मेगा इवेंट बाइकाथन सीजन 15 का आयोजन दो दिन बाद होने जा रहा है। संडे को ब्वायज हाई स्कूल परिसर से साइकिलों का रेला निकलेगा। जो दस किमी का राउंड लगाकर वापस बीएचएस पहुुंचेगा। इसके साथ ही होंगे रंगारंग कार्यक्रम और लकी ड्रा के जरिए साइकिल जीतने का मौका भी मिलेगा। इसलिए दो दिन के भीतर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करा लीजिए। याद रहे आपको पंजीकरण के साथ मिलेगी कैप और टीशर्ट।
मनोरंजन से भरी होगी संडे मार्निंग
इस बार बाइकाथन का आयोजन ब्वायज हाई स्कूल परिसर में किया जा रहा है। मार्निंग में 6:30 बजे साइकिल रैली को यहां से हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसके बाद एमएनएनआइटी ,बालसन चौराहा, लोक सेवा आयोग चौराहा होते हुए रैली वापस बीएचएस ग्राउंड पर समाप्त होगी। यहां पर सजाए गए मंच पर कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक पार्टिसिपेंट को हमारी ओर से नाश्ता भी दिया जाएगा। लास्ट में लकी ड्रा के जरिए तमाम आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किए जाएंगे।
आइए और फटाफट भरिए फार्म
बाइकाथन का फार्म आफलाइन और आनलाइन उपलब्ध है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक पार्टिसिपेंट को हमारी ओर से कैप और टीशर्ट प्रदान की जाएगी। फार्म हमारे दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के 7 पीडी टंडन रोड स्थित आफिस से भी कलेक्ट किया जा सकता है। बाइकाथन के इस सीजन का प्रचार प्रसार रेड एफएम 93.5 पर भी किया जा रहा है। जिसमें आपको सभी जरूरी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। बाइकाथन में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑनलाइन भी आप्शन उपलब्ध है। इसके लिए ढ्ढहृश्वङ्गञ्जक्चढ्ढ्यश्व्रञ्ज॥ह्रहृ.ष्टह्ररू पर लागिन करना होगा। इवेंट के बारे मेें अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर ७३१११९२६८५ पर सुबह दस से शाम 6 बजे तक कॉल किया जा सकता है।
बस साइकिल लाना होगा साथ
बता दें कि बाइकाथन का आयोजन किसी प्रकार की साइकिल रेस को प्रमोट नही करता है। यह केवल एक रैली और इसका मकसद लोगो ंको साइकिलिंग के लिए प्रेरित करना है। जिससे वह फिजिकली फिट रहें और पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी सोसायटी को मैसेज दे सकें। इसमें भाग लेने वालों को 10 किमी के रूट को नार्मली साइकिल चलाकर पूरा करना है। इसमें रेस लगाकर नंबर लाने का कोई कांसेप्ट नही है।
प्रजेंट बाई ओमिनीजेल एंड यूनाइटेड मेडिसिटी
सपोर्टेड बाइ एवन साइकिल
बैंकिंग पार्टनर एसबीआई
इन एसोसिएशन विद रालको टायर्स व सरस्वती हीरो
को स्पांसर्स महारानी ग्रीन टी व फ्राईजाईट मीडिया
इनका मिला सहयोग
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय
मोहक हॉस्पिटल, स्टेनली रोड
डॉ। अरविंद गुप्ता, नेफ्रोलाजिस्ट, एमएलएन मेडिकल कॉलेज
वसुंधरा फाउंडेशन
लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित करना प्रशंसनीय-
बचपन में पैरेंट्स ने मुझे साइकिल लेकर दी थी। तब बड़ी मजा आती थी। दोस्तों के साथ साइकिल से रेस लगाना और दिनभर उसी में मशगूल रहना। अब पेशे से डॉक्टर हो गया हूं, इसलिए इतना टाइम नही मिलता। लेकिन मौका मिलता है तो साइकिल चला लेता हूं। यह कहना है कि एमएलएन मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलाजी विभाग के हेड डॉ। अरविंद गुप्ता का। वह कहते हैं कि आज के युवाओं को फिट रहने के लिए साइकिल जरूर चलाना चाहिए। भले ही उनके पास महंगी बाइक और कार मौजूद हो। साइकिल चलाने से एक नही बल्कि कई फायदे होते हैं। मैं तो पिछले कई साल से इस इवेंट से जुड़ा हूं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा साइकिलिंग को प्रमोट करना अच्छा प्रयास है। इससे समाज को सही मैसेज मिलता है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि जब भी मौका मिले तो साइकिल चलाकर खुद को फिट रखें और पर्यावरण को भी बचाने का प्रयास करें।
--
साइकिल चलाने से दुरुस्त रहती है सेहत फोटो है- डा.नित्यांनद दुबे
आनंद हॉस्पिटल के निदेशक लेप्रोस्कोपिक सर्जन वरिष्ठ चिकित्सक डा.नित्यानंद दुबे का भी मानना है कि साइकिल चलाने से सेहत दुरुस्त रहती है। कक्षा पांच में पहली बार अपने चाचा की साइकिल चलाने पर डा.नित्यानंद दुबे को पिता से खूब फटकार पड़ी। मगर चोरी छिपे साइकिल चलाने की आदत हो गई। 1970 में हाई स्कूल का रिजल्ट आने पर पिता ने साइकिल गिफ्ट की तो डा.नित्यानंद फूले नहीं समाए। डा.नित्यानंद ने अपने बेटे न्यूरोसर्जन डा.सौरभ आनंद दुबे को बचपन से ही साइकिल दिलवाई। अब उनकी तीसरी पीढ़ी में डा.सौरभ आनंद दुबे के बच्चे अनुषा, इषिता और युवान भी साइकिल चलाते हैं।