'बस इतना ध्यान रखें कि किसी की स्वतंत्रता बाधित न होÓ
प्रयागराज (ब्यूरो)। डीएम और एसएसपी की तरफ से बुलायी गयी मिटिंग में उपस्थित सभी धर्मों के धर्म गुरुओं से आपसी भाई-चारा एवं प्रेम सौहार्द को बनाये रखने के सम्बंध में उनके सुझाव भी मांगे गये। धर्म गुरुओं ने इस पर खुलकर अपनी बात भी रखी। सभी ने शहर में अमन-चैन कायम रखने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। सभी ने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब हमेशा से कायम रही है और आगे भी कायम रहेगी।धर्म गुरु जारी करें अपील
डीएम ने कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी धर्मगुरूओं से आपसी भाईचारा एवं प्रेम सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील भी जारी करने को कहा। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि अफवाहों से हमेशा सावधान रहने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करके पूरा ध्यान आपसी सौहार्द पर होना चाहिए। कहा कि धर्म गुरुओं की तरफ से जो संदेश दिया जाता है, उसका समाज पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। पुलिस है एलर्ट
एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया एवं अन्य संचार माध्यमों की सतत निगरानी की जा रही है। कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। कोई नियम कानून के विरूद्ध कार्य करेगा, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई निश्चित रूप से की जायेगी। मिटिंग में एडीएम सिटी मदन कुमार, एसपी सिटी दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं विभिन्न धर्मों के धर्म गुरू उपस्थित रहे।