- नही थमी जूनियर डॉक्टर्स की नाराजगी पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप


प्रयागराज ब्यूरो । दो दिन पहले की घटन से नाराज एमएलएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स की नाराजगी दूर नही हो रही है। शनिवार को उन्होंने अस्पताल के पंजीकरण और जांच शुल्क काउंटर पर ताला लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस को हस्तक्षेप कर ताला तुड़वाना पड़ा। तब जाकर दोबारा पर्चा बनाने का काम शुरू हो सका। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में विभागाध्यक्षों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा है। देर शाम खत्म हो गई थी हड़तालगुरुवार रात तीमारदार से मारपीट के आरोप में जूनियर डॉक्टर्स शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए थे। देर रात दो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद वह काम पर लौटे थे। लेकिन शनिवार सुबह फिर से पर्चा काउंटर पर ताला लगाने पर इलाज बाधित हो गया। जूनियर डॉक्टर्स का कहना था कि हमें ओपीडी में सिक्योरिटी दी जाए। मौके पर पुलिस ने लिया एक्शन
जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ताला खुलवाकर व्यवस्था बहाल कराई। मौके पर सभी विभागों के एचओडी व प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह भी पहुंच गए थे। पुलिस की ओर से तत्काल सिक्योरिटी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान कार्य बाधित होने से आम मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कॉलेज प्रशासन की ओर से इलाज की सुविधा बाधित न हो इसके लिए सभी एचओडी को जिम्मेदारी सौंप दी गई। सूचना मिलने पर सभी एचओडी को भेजा गया था। सिक्योरिटी भी उपलब्ध कराई गई। थोड़ी देर के लिए इलाज बाधित हुआ था। इसके बाद सबकुछ सुचारू हो गयाा। एचओडी से कहा गया कि वह अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करें। प्रो। एसपी सिंह, प्रिंसिपल, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज

Posted By: Inextlive