जूनियर डाक्टर ने एसआरएन में नर्स को मारा थप्पड़
नर्स से बदसलूकी के विरोध में नर्सिग स्टाफ ने किया प्रदर्शन
prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: स्वरूपरानी अस्पताल में सोमवार शाम आर्थो विभाग में एक जूनियर डॉक्टर ने नर्स के साथ बदसलूकी की। विरोध पर नर्स को थप्पड़ मार दिए। जिसके बाद हॉस्पिटल में मौजूद नर्सिग स्टाफ ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना से गुस्साई नर्सिग स्टाफ कार्य बहिष्कार करते हुए अधीक्षक कार्यालय पहुंच गई और वहीं जमीन पर बैठकर नारेबाजी करने लगी। मामला बढ़ता देख मौके पर अधीक्षक पहुंच गए और नारेबाजी कर रही नर्सिग स्टाफ को समझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन घटना से नाराज नर्सो ने अधीक्षक की बात को मानने से इंकार कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा। एसपी सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने नारेबाजी कर रहे नर्सिग स्टाफ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नर्सिग स्टाफ आरोपी जूनियर डाक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मंाग पर अड़ी रही। उधर, नर्सिग स्टाफ के कार्य बहिष्कार के कारण मरीजों को काफी दिक्कत उठानी पड़ी।
कई घंटे चला हंगामाएसआरएन हॉस्पिटल के आर्थो डिपार्टमेंट में किसी बात को लेकर जूनियर डाक्टर वहां मौजूद नर्स पर भड़क गए और डांट लगाने लगे। जिस पर नर्स ने विरोध किया तो गुस्से में जूनियर डाक्टर ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। उधर हंगामा की सूचना पर पहुंचे प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह और अधीक्षक डॉ। अशोक सक्सेना ने कई घंटे तक बंद कमरे में हंगामा कर रही नर्स से बातचीत की। इस दौरान जूनियर डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद हंगामा शांत हो सका।
डॉक्टर निलंबित, जांच के लिए बनी टीम प्राचार्य ने नर्स को थप्पड मारने वाले जूनियर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाइर् करते हुए उन्हें निलंबित करने का निर्देश अर्थो के अधीक्षक को जारी कर दिया। साथ ही आरोपी डाक्टर को नोटिस जारी करते हुए उनके ऊपर लगे आरोप के बारे में पूछा गया है। डॉ। श्रीवास्तव ने बताया कि नोटिस नोटिस का जवाब आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्य ने अपने नेतृत्व में जांच टीम बनाई है। टीम में अधीक्षक, विभागाध्यक्ष समेत चार लोग हैं।