जजेस और फैमिली मेंबर्स को वैक्सीन की पहली डोज
- एमएलएन मेडिकल कॉलेज में किया गया वैक्सीनेशन
इलाहाबाद हाईकोर्ट के 13 सिटिंग और 25 रिटायर्ड जजेस और उनके फैमिली मेंबर्स को शनिवार को एमएलएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। सिटिंग जजेस में जस्टिस प्रितिंकर दिवाकर, जस्टिस मनोज मिश्रा, जस्टिस केजे ठकर, जस्टिस एमसी त्रिपाठी, जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा, जस्टिस डीके सिंह, जस्टिस जयंत बनर्जी, जस्टिस विवेक वर्मा, जस्टिस आरके गौतम, जस्टिस अनिल कुमार, जस्टिस अली जमिन, जस्टिस शेखर कुमार यादव और जस्टिस सुभाष चंद ने मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज लगवाई है। इसके अलावा 25 रिटायर्ड जजेस को भी वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। 17 जगहों पर लगेगी पेड वैक्सीनशहर के 17 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 250 रुपए प्रति डोज की दर से कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा 14 हॉस्पिटल्स ने इसके लिए आवेदन किया है। डिप्टी डीआईओ डॉ। राहुल सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल्स को कोविड नार्म्स फालो करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर उनका वैक्सीनेशन निरस्त किया जा सकता है।
1500 बुजुर्गो ने लगवाई वैक्सीनशनिवार को जांच में पांच नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 12 मरीजों ने होम आइसोलश्ेान पूरा कर लिया। दिनभर में 3396 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस दौरान 11 स्थलों पर 33 सत्रों में आयोजित टीकाकरण में 1508 बुजुर्गो ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वहीं 1689 व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है।
लोग प्राइवेट हॅस्पिटल्स में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित शुल्क देना होगा। आवेदन करने वाले हॉस्पिटल्स को नार्म्स के आधार पर अनुमति दी जा रही है। डा। प्रभाकर राय, सीएमओ प्रयागराज