सेना की जमीन लेने के लिए एफर्ट शुरू, होगा ज्वाइंट सर्वे
प्रयागराज (ब्यूराे)। 2025 में होने वाले महाकुंभ के आयोजन की तैयारिया शुरू हो गई है। शासन और प्रशासन इस दिशा में कोई कोर कसर नही छोडऩा चाहते हैं। इसी केा लेकर शनिवार को प्रशसन, मेला प्राधिकरण और सेना के अधिकारियों के बीच आईसीसीसी में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सेना से जमीन की मांग की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रशासन, मेला प्राधिकरण और सेना की ओर से बनाई गई कमेटियां ज्वाइंट सर्वे कर इस समस्या का हल निकालेंगे। सेना के अधिकारियों ने जमीन देने संबंधी कार्यवाही करने का पूरा आश्वासन भी दिया है। मई से शुरू होगी कार्यवाही
सेना की ओर से मेला प्राधिकरण और प्रशासन से सभी प्रोजेकट का लिखित प्रस्ताव भी मांगा है। ज्वाइंट सर्वे का काम मई में शुरू होगा। इसके पहले कैंट स्थित सेना के यूपी व एमपी सब एरिया मुख्यालय में ब्रिगेडियर सिद्धू की अध्यक्षता में तथा कमिश्नर विजय विश्वास पंत व महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद की मौजूदगी में सेना के प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें कहा गया कि महाकुंभ की परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जहां भी सेना की भूमि आ रही है अथवा परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सेना द्वारा अनुमोदन या एनओसी की आवश्यकता है, उस पर ङ्क्षबदुवार चर्चा की गई। सबसे पहले उप्र राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न सेतुओं को बनाने में आ रही सेना की भूमि पर वार्ता हुई। इन प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा- ङ्क्षछवकी-करछना रेलवे स्टेशन के मध्य फाटक संख्या 34 ए पर आरओबी- लल्ला चुंगी से आइईआरटी रोड पर आरओबी।- सूबेदारगंज स्टेशन के निकट फोरलेन आरओबी।- जीटी रोड जंक्शन पर चौफटका से कानपुर की तरफ दो लेन फ्लाईओवर प्रोजेक्ट।- पीडब्ल्यूडी के प्रोजेक्ट अलोपीबाग क्राङ्क्षसग से त्रिवेणी तक मार्ग को 10 मीटर से 20 मीटर करना।- त्रिवेणी मार्ग को 10 से 20 मीटर चौड़ा करना।- शास्त्री पुल से लेटे हनुमान मंदिर होते हुए किलाघाट तक मार्ग को 10 से 20 मीटर चौड़ा करना।- काली मार्ग को 10 से 20 मीटर चौड़ा करना।- पटेल संस्थान एवं मेला स्टोर से काली मार्ग तक ङ्क्षलक मार्ग का 10 मीटर चौड़ा निर्माण कार्य।- नवल किशोर इंटरलॉङ्क्षकग मार्ग का चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य।- हर्षवर्धन चौराहे से जीटी जवाहर तक मार्ग को 10 से 20 मीटर चौड़ा करना - अलोपीबाग फ्लाईओवर से पीडब्ल्यूडी स्टोर होते हुए काली मार्ग तक ङ्क्षलक मार्ग का निर्माण कार्य।
- किला घाट के बाएं तरफ 60 गुणे 80 मीटर के पक्के घाट के निर्माण।- सरस्वती घाट के बाएं तरफ 30गुणे55 मीटर के पक्के घाट के निर्माण।- अमिताभ बच्चन पुलिया से नागवासुकि ङ्क्षलक रोड तक इंटरलॉङ्क्षकग रोड के निर्माण।-पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा परेड ग्राउंड के आसपास के कुछ स्थानों पर केबलों को अंडरग्राउंड करना।इन प्रस्तावों पर भी हुई चर्चा- अनंत माधव मंदिर एवं ङ्क्षबदु माधव मंदिर के जीर्णोद्धार तथा मनकामेश्वर मंदिर के सामने रोड के चौड़ीकरण संबंधित प्रस्ताव।- बेगमसरांय और सलोरी आरओबी की बाधा को दूर करना।- दोनों प्रोजेक्ट में सेना से एनओसी लेकर आगे का कार्य पूरा किया जाना।-32 परियोजनाओं में सेना की जमीन लेने का है प्रस्ताव।-18 माह में पूरी होनी है कुंभ की 197 बड़ी परियोजनाएं।- परेड मैदान में काली व त्रिवेणी मार्ग के चौड़ीकरण, परेड में ही सीवर लाइन व विद्युत केबल, विभिन्न आरओबी निर्माण, महाकुंभ मेला के लिए पार्किंग स्थल केलिए भी चाहिए सेना की जमीन।