झूंसी पुलिस ने वापस कराया 69 हजार रुपये
प्रयागराज ब्यूरो ।ऑन लाइन फ्राड का शिकार हुए एक युवक का 69 हजार रुपये झूंसी पुलिस ने वापस करा दिया है। ऑन लाइन गेम के शौकीन युवक को फ्राड का पता तब चला जब रुपये कटने का मैसेज आया। मैसेज देखते ही युवक के होश उड़ गए। पता चला कि एकाउंट से 69 हजार रुपये कट गए हैं। युवक ने झूंसी थाने के साइबर हेल्प डेस्क पर शिकायत की। साइबर हेल्प डेस्क ने साइबर फ्राड करने वाले का एकाउंट फ्रीज करा दिया। इसके बाद बुधवार को रुपया युवक के एकाउंट में ट्रांसफर हुआ। इसी तरह एक अन्य युवक के खाते में 15 हजार रुपये वापस कराया गया है।20 को हुई थी घटना
झूंसी छतनाग के रहने वाले आशुतोष कुमार ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं। 20 अक्तूबर को ऑन लाइन गेम खेलते वक्त आशुतोष समझ नहीं पाए और उनके एकाउंट से 69 हजार रुपये कट गया। कुछ देर में मैसेज आया। रुपये कटने की जानकारी होने पर आशुतोष तुरंत झूंसी थाने पहुंचे। वहां साइबर हेल्प डेस्क को जानकारी दी। साइबर हेल्प डेस्क के दारोगा धर्मेंद्र कुमार यादव, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार यादव और कांस्टेबल गीता यादव ने सबसे पहले उस एकाउंट को फ्रीज करवाने की कार्रवाई की, जिस पर आशुतोष के एकाउंट से रुपये ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद कई दिन तक प्रयास करने के बाद रुपये वापस आशुतोष के एकाउंट में आए। इसी तरह विवेक कुमार निवासी प्रभु दत्त ब्रम्हचारी आश्रम झूंसी के भी एकाउंट से साइबर फ्राड कर 15 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए गए थे। झूंसी साइबर हेल्प डेस्क ने कार्रवाई करते हुए विवेक का 15 हजार रुपये वापस कराया है।