मिर्जापुर के रहने वाले हैं दोनों सरायइनायत पुलिस ने पकड़ा इनकम टैक्स की टीम कर रही जांचसरायइनायत क्षेत्र में शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण बरामद किया. कार सवार दो लोगों को भी पकड़ा गया. पूछताछ में ये जेवरात के कागजात नहीं दिखा सके जिस पर आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई. पुलिस का कहना है कि लिखापढ़ी कर आभूषणों को जब्त कर लिया गया है. आयकर विभाग की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। स्टेटिक मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार दोपहर में सरायइनायत थाने के पास वाहनों की जांच कर रही थी। उसी समय एक कार की जांच की गई तो बैग में रखे आभूषण मिले। दोनों युवकों से पूछा गया तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। उनको थाने लाया गया। थाना प्रभारी सुशील दुबे ने बताया कि कार सवार युवक अनूप सोनी निवासी गनेशगंज थाना कटरा जनपद मीरजापुर और सुनील सोनी निवासी भैसहिया टोला थाना कटरा, मीरजापुर हैं। अनूप के पास से 33 जोड़ा सोने का झुमका और सुनील के पास से 18 जोड़ा झुमका और 15 लाकेट मिले हैं। दोनों खुद को आभूषण कारोबारी बता रहे हैं, लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा सके। लिखापढ़ी करने के बाद आयकर विभाग को जानकारी दी गई। थाने पहुंची आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive