बंद घर की आलमारी से ज्वैलरी गायब
प्रयागराज (ब्यूरो)। पीडि़ता ऋचा मिंटो रोड की रहने वाली हैं। वह लखनऊ स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में नौकरी करती हैं। ड्यूटी के चक्कर में वह ज्यादातर लखनऊ में ही रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि अपने कीमती जेवरात सिविल लाइंस स्थित आवास की आलमारी में ही रखा था। पार्टी में कभी जरूरत पडऩे पर वह आकर इन गहनों को ले लिया करती थीं। उनके मुताबिक सारे गहनों को एक पाउच में भरकर वे आलमारी में रखा करती थीं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि चोरी हुई ज्वैलरी में एक सोने की बड़ी चेन, दो 20 ग्राम की चेन, एक छोटी चेन, एक ब्रेसलेट रत्न जडि़त, एक हरा पेंडंट हीरे का मीनाकारी किया हुआ, एक पेडंट रूबी पत्थर, एक रंगीन मोलियों की माला, एक पेंडंट गार्नेट इन ब्राउन स्टोन स्टिंग, एक एमराल्ड जडि़त सफेद मोलियों की माला, एक छोटा रूबी और डायमंड पेंडेंट लालस्टोन के मेल में, एक एमराल्ड और मोती का नेक्लेस इन गोल्ड पांच इंच लम्बा एक छोटे पेंडेंट के साथ, कुछ सेाने की अंगूठी व सोने का कान का बुंदा, एक चौकोर हीरे का कान का बुंदा, एक जोड़ा एमराल्ड और डायमंड कान का बुंदा, एक हीरे और एमराल्ड की अंगूठी, सोने के कुछ छोटे आभूषण भी शामिल हैं। कुल ज्वैलरी की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये है। पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है। उनके घर में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं गया है। उन्होंने खुद किसी परिचित द्वारा चोरी किए जाने का शक जताया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।बीरेंद्र यादव इंस्पेक्टर सिविल लाइंस