जेईई एडवांस रिजल्ट में सर्वर बना विलेन
रिजल्ट डाउनलोड करने में छूटा पसीना, शाम तक जूझते रहे स्टूडेंट्स
जनरल कैटेगरी में कार्तिक जैन को सिटी में मिली सर्वाधिक रैंक ALLAHABAD: देश भर के आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई एडवांस का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया। दोपहर में रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स में रैंक जानने की होड़ मच गई। लेकिन सरवर ने स्टूडेंट्स के लिए विलेन का कार्य किया। दोपहर में रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट देखने में जुटे स्टूडेंट्स को देर शाम तक सफलता मिल सकी। वेबसाइट क्रैस होने के कारण किसी भी स्टूडेंट का रिजल्ट ओपेन ही नहीं हो रहा था। इस दौरान पूरे समय स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कनें बढ़ी रहीं। जिन स्टूडेंट्स को सफलता मिली, उनके चेहरों पर खुशी की चमक साफ देखी जा सकती थी। जेईई एडवांस परीक्षा क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स ने भी इस दौरान जमकर सेलिब्रेट भी किया। अलग-अलग कैटेगरी में सफलताजेईई एडवांस के रिजल्ट में शहर के स्टूडेंट्स को अलग-अलग कैटेगरी में सफलता मिली। कार्तिक जैन ने जनरल कैटेगरी में सिटी में सर्वाधिक रैंक स्कोर किया। कार्तिक को जनरल कैटेगरी में 2515 वहीं रैक हासिल हुई। जबकि एसटी वर्ग में नरेश कुमार को 267वीं रैक हासिल हुई। अन्य कोचिंग संस्थानों ने भी अपने संस्थान के स्टूडेंट्स द्वारा टॉप स्कोर हासिल करने का दावा किया।