करेली के सैदपुर निवासी राकेश पाल की गोली व धारदार हथियार से हत्या

शनिवार सुबह डाही रोड पर खड़ी मिली बाइक और खेत में पड़ी थी खून से लथपथ बॉडी

PRAYAGRAJ: जिन दोस्तों के साथ बैठकर राकेश पाल (42) ड्रिंक कर रहा था, वहीं उसकी हत्या कर दिए। नशे में पहले उस पर चापड़ से हमला किए फिर गोली मार दिए। खून से लथपथ होकर वह गिरा तो कातिल वहां से चले गए। हत्यारे उसकी हत्या का कंसेप्ट क्लियर करके आए थे। यही वजह रही कि एक के बाद एक कुल दो गोली मारी गई। शनिवार सुबह उसकी बॉडी करेली एरिया स्थित डाही रोड के पास खेत में मिली। जबकि बाइक रोड पर साइड स्टैंड के सहारे खड़ी पाई गई। घटना की सूचना मिली तो करेली थाना प्रभारी व एसपी सिटी घटना स्थल पहुंचे। मौके पर देशी शराब की बोतल व बियर के कैन एवं नमकीन के पैकेट मिले। फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा भी जांच की गई। पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा करेली थाने में लिखा गया।

बाइक लेकर घर से निकला था

मौत के घाट उतारा गया राकेश पाल करेली के सैदपुर मोहल्ला निवासी श्रीनाथ के तीन बेटों में दूसरे नंबर पर था। बताते हैं कि उसका घर से करीब एक किलोमीटर दूर खेत में ट्यूबवेल है। साथ ही साइकिल पंक्चर की दुकान भी चलाया करता था। अक्सर वह ट्यूबवेल पर रात में सो जाता था। उसकी शादी कौशाम्बी जिले के मूरतगंज पठन का पूरा की हीरामनि से हुई थी। उसके दो बेटे व एक बेटी है। परिजन कहते हैं कि शुक्रवार शाम करीब सात बजे वे घर से बाइक लेकर निकला था। रात आठ बजे मोबाइल भी बंद हो गया। जब देर रात घर नहीं पहुंचा तो सभी सोचे कि ट्यूबवेल पर सो गया होगा। सुबह हुई तो घर खबर पहुंची कि राकेश पाल की बॉडी डाही रोड के पास खेत में खून से लथपथ पड़ी है।

अज्ञात के खिलाफ पिता ने दी तहरीर

राकेश के पिता श्रीनाथ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी द्वारा जांच के लिए फोरेंसिक व डाक स्क्वायड टीम भी बुलाई गई। हालांकि यह टीम कातिलों का कुछ सुराग नहीं लगा सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राकेश को दो गोली लगने की बात बताई गई है। कहा यह भी गया कि उस पर धारदार हथियार से भी हमला हुआ है।

सीडीआर बताएगा कातिलों का पता

जिस जगह राकेश पाल की बॉडी पड़ी थी वहां पुलिस को दो बोतल देशी शराब की व दो बियर की खाली कैन भी मिली है।

शराब की एक शीशी में करीब एक पैग शराब बची थी। इतना ही नहीं नमकीन के दो पाउच थे, जिसमें से एक खुली हुई थी। कुछ प्लास्टिक के गिलास भी मिले हैं।

माना यह जा रहा है कि कत्ल करने वाला कोई उसका बेहद करीबी या दोस्त ही होगा।

पुलिस का कहना है कि यही वजह है कि उनके साथ बैठकर राकेश ड्रिंक किया होगा।

शक है कि नशे में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और साथी या करीबी ने ही उसकी हत्या कर दी।

बहरहाल मारे गए राकेश पाल के मोबाइल की सीडीआर निकालने की कवायद पुलिस शुरू कर दी है।

माना यह जा रहा कि ड्रिंक के लिए उसे कोई कॉल किया होगा, या राकेश खुद कातिलों को फोन किया रहा होगा।

दोनों ही दशा में यह सीडीआर कातिलों तक पहुंचने में पुलिस की काफी मदद करेगी।

मौके पर मिली शराब व बियर शीशी, नमकीन आदि के पाउच से स्पष्ट है कि हत्या राकेश को जानने वालों ने ही की है। मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive