हजारों जिंदगी से खेलने वाले को जेल
प्रयागराज ब्यूरो । नवाबगंज के एक युवक को रील बनाने का ऐसा चस्का चढ़ा कि वह हजारों जिंदगी से खिलवाड़ करने लगा। युवक की हरकतों से हजारों रेल यात्रियों की जिंदगी पर प्रश्न चिंह खड़ा होने लगा। युवक ने ऐसी ऐसी रील बनाई है, जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जाएं। रील वायरल हुई तो इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। आरपीएफ ने आननफानन में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू हो गई। नवाबगंज पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसे आरपीएफ के हवाले कर दिया। आरपीएफ उसे लेकर ऊंचाहार चली गई। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
ये है मामला
गंगानगर के नवाबगंज थाना एरिया में खंदौली गांव है। यहां के रहने वाले गुलजार शेख को रील बनाने का चस्का लग गया। उसने अपने एक साथी को मोबाइल कैमरा चलाने के लिए सेट किया, इसके बाद वह आए दिन रील बनाने लगा। गुलजार के गांव के सामने से प्रयागराज लखनऊ रेलवे रूट है। गुलजार ने रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक को चुना। जब ट्रेन गुजरने को होती तो गुलजार रेलवे ट्रैक पर रील बनाने पहुंच जाता। गुलजार ने रेलवे ट्रैक पर साइकिल रखकर, गिट्टी रखकर, छोटा गैस सिलेंडर रखकर, पत्थर रखकर, साबुन की टिकिया रखकर रील बनाई। गुलजार ने कई रील रेलवे ट्रैक पर तब बनाई जब वंदे भारत ट्रेन गुजरने वाली थी।
आरपीएफ ने किया ट्रेस
यू ट््यूबर गुलजार ने अपनी सारी रील यू ट््यूब पर डाली। रील वायरल होने लगी। इसकी सूचना आरपीएफ को लगी। इस पर उत्तर रेलवे के अंन्तर्गत आने वाली आरपीएफ ने अपने ऊंचाहार थाने में यू ट््यूबर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। फिर उसकी तलाश शुरू हो गई। आरपीएफ ने इसके लिए आईटी एक्सपर्ट की मदद ली। पता चला कि जिस आईडी में यह रील अपलोड की जा रही है, वह नवागंज के खंदौली गांव के गुजलार की है।
नवाबगंज पुलिस ने की गिरफ्तारी
ऊंचाहार आरपीएफ इंस्पेक्टर आरपी यादव गुरुवार को ग्यारह बजे नवाबगंज थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी धर्मेंद्र दुबे से मुलाकात की। इसके बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र दुबे ने आनापुर चौकी इंचार्ज बृजेश तिवारी को टीम समेत आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ भेजा। आनापुर चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ खंदौली गांव में दबिश दी। इत्तफाक ये कि चौकी इंचार्ज बृजेश तिवारी को गुलजार अपने घर पर मिल गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे आरपीएफ टीम के साथ रवाना कर दिया।
गांव में मचा हड़कंप
आनापुर चौकी इंचार्ज बृजेश तिवारी मय फोर्स सिंधौली गांव पहुंचे तो गांव में हड़कंप मच गया। गुलजार को उसके घर से हिरासत में लिया तो गांव के लोग इक_ा हो गए। इस पर बृजेश तिवारी ने परिवार और गांव वालों को गुलजार की हरकत बताई। इसके बाद उसे हिरासत में लिया।
नवाबगंज के सिंधौली गांव का गुलजार रेलवे ट्रैक पर खतरनाक रील बनाता था। आरपीएफ ऊंचाहार ने गुलजार के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर आरपीएफ टीम के सुपुर्द कर दिया गया।
धर्मेंद्र दुबे, थाना प्रभारी नवाबगंज