संस्थान के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिया उग्र आंदोलन की चेतावनी

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाचार्य से वार्ता करने के बाद कराया शांत

NAINI: नैनी आईटीआई प्रशासन पर खुद के फेल होने का ठीकरा फोड़ते हुए छात्रों ने गुरुवार की दोपहर जोरदार प्रदर्शन किया। संस्थान परिसर में नारेबाजी कर रहे छात्रों ने जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना था कि संस्थान के लोगों की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उनका भविष्य त्रिशंकु की तरह अधर में लटका हुआ है। चेतावनी भरे लहजे में आक्रोशित छात्रों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान न किया गया तो वे सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

काफी आक्रोशित थे सभी छात्र

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि बिना रोल नम्बर व पंजीयन संख्या प्राप्त हुए उन्हें प्रथम समेस्टर की परीक्षा में शामिल कर लिया गया था। लेकिन संस्थान की घोर लापरवाही के चलते उनकी कॉपियां चेक नहीं हो सकी। जिसका परिणाम यह रहा कि सभी को फेल कर दिया। कई बार शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्याओं पर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। जिससे उनका एक साल की गई मेहनत बर्बाद हो गई है। लगातार छात्रों का के जरिए संस्थान का ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

आश्वासन के बाद हुए साइलेंट

छात्रों के उग्र होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस पहुंच गई। छात्रों की जेन्वित बात को सुनने के बाद पुलिस भी खामोश रही है। पुलिस अधिकारियों व छात्रों के बीच काफी देर तक वार्ता चली। इसके बाद यदि समस्या का समाधान हुआ तो सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी। पुलिस के अफसरों ने मसले को लेकर आईटीआई के प्रशासनिक अधिकारियों से कई घंटे वार्तालाप की। प्रधानाचार्य के जरिए दिए गए आश्वासन पर छात्र शांत हो गए।

Posted By: Inextlive