कांफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने बताया कि 1 जुलाई 2017 के पूर्व खरीदे गए माल पर दिए गए केंद्रीय कर का इनपुट जो व्यापारी लेने से चूक गए थे उनके लिए पोर्टल पर 1 अक्टूबर 2022 से सुविधा दी जा रही है. बताया कि 30 जून 2017 को बचे हुए माल जिस पर व्यापारी ने एक्साइज ड्यूटी केंद्रीय कर के रूप में दे रखी है उसे सरकार से इनपुट के रूप में प्राप्त करने के लिए ट्रान वन और ट्रान - 2 नाम से दो फॉर्म भरने थे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लेकिन पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण बहुत से व्यापारी या तो इसे भर नहीं सके अथवा भरने में पोर्टल में गलतियां दिखाई दे रही थी। अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद सरकार ने व्यापारियों को राहत नहीं दी थी किंतु सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हाल में दिए आदेश के कारण अब 5 साल के बाद व्यापारियों को यह सुविधा मिली है कि वह अपनी छूटी हुई पुराने माल की एक्साइज ड्यूटी का क्लेम ट्रान -1 और ट्रान-2 के माध्यम से ले सकते हैं।ट्रान वन ऐसे व्यापारियों को भरना था जिनके पास एक्साइज ड्यूटी का बिल है तथा ट्रान -2 ऐसे व्यापारियों को भरना था जिनके बिल में एक्साइज ड्यूटी तो नहीं दिखाई देती किंतु वह एक्साइज ड्यूटी पेड माल था। रिवाइज करने की सुविधा
जिन व्यापारियों ने यह दोनों फार्म नहीं भरे थे वह तो इसको भर ही सकेंगे साथ ही गलत फॉर्म भर दिए लोगों को इसे रिवाइज करने की सुविधा भी दी गई है। जिनके फॉर्म अस्वीकृत अर्थात् रिजेक्ट कर दिए गए हैं वह पुन: इसे नहीं भर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए महेंद्र गोयल ने कहा कि यह व्यापारियों को बहुत बड़ी राहत है।

Posted By: Inextlive